कैमूर: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने जूट पर 6 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह किसान के साथ पूरी तरह से छलावा है और कुछ नहीं है. यह सरकार किसानों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है. 6% MSP बढ़ने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि इससे किसान के खर्च भी नहीं निकल रहे हैं
12% बढ़ाने की मांग: सुधाकर सिंह ने कहा कि हर साल महंगाई दर बढ़ रही है. सरकार को कम से कम 12% फसल पर MSP हर साल बढ़ाना चाहिए. MSP अपने आप में एक छलावा है. कहा कि इसकी गणना ही गलत हुई है. अगर MSP भी है तो फसल को पूरा दाम नहीं मिल पा रहा है. इससे किसान घाटा में हैं.
"एमएसपी में वृद्धि आंख में धूल झोंकने के समान है. 6 प्रतिशत से ऊपर जब महंगाई दर हो तो वहां किसानों को 6 प्रतिशत ही एमएसपी बढ़ाना छलावा के सिवा कुछ नहीं है. कम से कम किसानों के फसल के दाम हर साल 12 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए. जो एमएसपी दे रहे हैं उससे खर्चे भी नहीं निकल रहे हैं."-सुधाकर सिंह, राजद सांसद, बक्सर