बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे प्रधानमंत्री, कुछ दिन बिहार की बहुत याद आएगी' लालू यादव का तंज - LALU PRASAD YADAV

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. लालू यादव ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर.

LALU PRASAD YADAV
लालू यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 5:11 PM IST

पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद ने पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहारी भूंजा की याद दिलाई.

'मखाना के बदले भूजा याद' :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ''अबकी बार तो हमारे सवालों पर PM ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है. अगली बार 350 दिन 'बिहारी भूंजा' खाएंगे.''

लालू यादव का पोस्ट (Etv Bharat)

बिहार चुनाव को लेकर निशाना :लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ''100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे. छठ मैया का व्रत करेंगे. गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे. जानकी मैया के मंदिर जाएंगे. बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे. मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे.''

बिहारी कल्चर के बहाने निशाना : लालू प्रसाद यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहाने लिखा है कि,''भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापुरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश और अन्य महापुरुषों से संबंध बतायेंगे.''

आगामी चुनाव में हार की भविष्यवाणी :दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भागलपुर के कार्यक्रम में कहा था कि वह 365 दिन में 300 दिन मखाना का सेवन करते हैं. उनके इसी बयान के बहाने लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगले लोकसभा चुनाव में वह बेरोजगार हो जाएंगे और 350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे.

बिहार में विधानसभा चुनाव :दरअसल, बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. 243 सीट वाले बिहार में हर कोई जोर आजमाइश में जुट चुका है. ऐसे में किसको सफलता हाथ लगती है, यह तो वक्त बताएगा. पर इतना साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जुबानी जंग काफी तगड़े होंगे.

ये भी पढ़ें :-

'मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना खाता हूं', PM मोदी ने दिया बिहार को 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की सौगात

मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट तक, मोदी सरकार के बजट में बिहार को क्या क्या मिला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details