पटना:बक्सर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी से नाराजहैं. हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही नाराजगी की खबरों को गलत बताया था लेकिन अब अगले ही दिन लालू परिवार से उनको साथ आने का ऑफर मिला है. सारण से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको (अश्विनी चौबे) को हमारे साथ आ जाना चाहिए.
रोहिणी की अश्विनी चौबे से अपील:सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अश्विनी चौबे नाराज हैं, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि मैं तो उनसे यही अपील करूंगी कि मुझे आशीर्वाद दीजिए और मेरे लिए प्रचार करिये.
"अश्विनी चौबे अंकल को हम प्रणाम करते हैं. उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि बेटी को जिताइये. आइये मेरे प्रचार में और लग जाइये."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी कैंडिडेट, सारण
नीतीश पर भड़कीं रोहिणी:वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि सीएम शायद भूल गए हैं कि उनके ही राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह पर वह क्यों नहीं बोलते हैं.
सारण से जीत का दावा:इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार सारण की जनता उनको अपना आशीर्वाद जरूर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ताकत पर चुनाव लड़ती है और हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं. ईडी-सीबीआई के साथ मिलकर बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है लेकिन फिर भी सारण में हम जीतेंगे. बताएं कि सारण में उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से है.