उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल, रैली में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन - RISHIKESH NIKAY CHUNAV

गुमानीवाला से शुरू हुई दोपहिया रैली इंद्रमणि बडोनी चौक पर संपन्न हुई, दिनेश चंद्र मास्टर ने लोगों से मांगा समर्थन

Rishikesh NIKAY CHUNAV
ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 9:25 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 10:39 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश चुनाव बेहद रोचक हो गया है. यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में जबरदस्त माहौल है. आज उनके समर्थन में दोपहिया रैली आयोजित की गई. इस रैली में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. दिनेश चंद्र मास्टर की रैली देख भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

रविवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में अमितग्राम गुमानीवाला से शुरू हुई दोपहिया रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक पर संपन्न हुई. रैली में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी. रैली में उत्तराखंड के परंपराग वाद्व यंत्र के साथ ही सांस्कृतिक टीम और लोक कलाकारों ने भी शिरकत की. मास्टर को समर्थन देने उमड़ी लोगों की भीड़ पांच बजे तक भी कम होने का नाम नहीं ले रही थीं. इंद्रमणि बडोनी चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा ये चुनाव तीर्थनगरी ऋषिकेश के भविष्य का है.

ऋषिकेश में 'मास्टर' ने बनाया माहौल (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि ये चुनाव तीर्थनगरी के धार्मिक स्वरूप के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए है. ये चुनाव ऋषिकेश को नशे के कारोबार से मुक्त करने का है. भय और भ्रष्टाचार पर चोट करने का है. नगर निगम को आम लोगों के दुख दर्द सुनने वाला बनाने का है. उन्होंने कहा कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर अपना आशीर्वाद दें. राजनीतिक दल षड़यंत्र रचने लगे हैं. लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. इससे सवाधान रहने की जरूरत है.

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने रैली में शामिल लोगों का आभार प्रकट किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि 23 जनवरी को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मास्टर को भारी बहुमत से विजयी बनाएं. बता दें बीते 16 जनवरी को उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नहीं ने भी ऋषिकेश पहुंचकर मास्टर के लिए जनसभा की थी. जिसमें 5 हजार से भी अधिक लोग पहुंचे थे. तभी से लोग मास्टर को मेयर का पद का प्रबल दावेदार मान रहे हैं.

ढे़ं-उत्तराखंड में मेयर के लिए 'महा'टक्कर, इन तीन सीटों पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

Last Updated : Jan 19, 2025, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details