उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: BJP ने नगर निगम के 40 और कांग्रेस ने 30 वार्डों पर प्रत्याशियों की सूची की जारी - BJP AND CONGRESS COUNCILLORS LIST

तीर्थनगरी में बीजेपी और कांग्रेस ने पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद ऋषिकेश में सियासत तेज हो गई है.

Rishikesh Municipal Corporation
बीजेपी और कांग्रेस ने पार्षदों की लिस्ट की जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2024, 10:13 AM IST

ऋषिकेश:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम के सभी 40 वार्डों से पार्षद पद के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर ही दी है. भाजपा ने कुछ पुराने चेहरों पर फिर से दांव खेला है तो कुछ नए चेहरे भी इस बार मैदान में उतारे हैं. हालांकि कुछ पदाधिकारियों को भी भाजपा ने टिकट न देकर मायूस किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है.

लंबी खींचतान के बाद भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम के सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने इस बार अपनी लिस्ट में कुछ ऐसे नाम शामिल किए हैं जो चौंकाने वाले हैं. वहीं भाजपा ने कुछ ऐसे लोगों के टिकट काट दिए हैं जो मंडल में पद संभाल रहे थे. वहीं कांग्रेस से भाजपा में गए कुछ लोगों को टिकट दिया है तो फिर कुछ लोगों के टिकट काट दिए हैं.

बीजेपी ने जारी की पार्षदों की लिस्ट (BJP organization)

अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा से पार्षद का चुनाव लड़ने का सपना देख रहे कार्यकर्ताओं का टिकट कटने के बाद उनका आगे क्या रुख होता है. टिकट न मिलने के बावजूद भी सभी लोग भाजपा के लिए निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे या फिर बागी तेवर अपनाएंगे.

कांग्रेस ने जारी की पार्षदों की लिस्ट (Congress organization)

कांग्रेस ने भी जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट: ऋषिकेश नगर निगम के 40 वार्डों में पार्षदों की सूची भाजपा के द्वारा जारी करने के बाद कांग्रेस ने भी 30 वार्डों में अपने अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हालांकि कांग्रेस अभी भी 10 पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details