हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में वकील की फॉर्च्यूनर कार चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - रेवाड़ी में फॉर्च्यूनर कार चोरी

Rewari Car theft : रेवाड़ी में चोरों का कहर लगातार जारी है. यहां के सेक्टर 3 में देर रात को चोरों ने लाखों रुपए की फॉर्च्यूनर गाड़ी उड़ा डाली. हालांकि चोरों की ये वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी करने वाले चोर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Rewari Car theft fourtuner car chori Captured in CCTV Haryana News
रेवाड़ी में वकील की कार चोरी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 10:59 PM IST

रेवाड़ी में वकील की कार चोरी

रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों को कानून का ज़रा भी ख़ौफ़ नहीं है. यहां के एक पॉश इलाके में चोरों ने पहले रेकी की और फिर लाखों रुपए की फॉर्च्यूनर कार पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरों की ये वारदात नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

फॉर्च्यूनर कार ले उड़े चोर :जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के सेक्टर-3 में वकील विजय पाल रहते हैं. 3 फरवरी की रात को उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार को हर रोज़ की तरह घर के बाहर पार्क कर रखा हुआ था. लेकिन सुबह जब वे नींद से जागे तो उन्हें पता चला कि उनके घर के सामने से फॉर्च्यूनर कार गायब है. ये देखते से ही उनके होश फाख्ता हो गए. इसके बाद उन्होंने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि चोर पहले एक स्विफ्ट कार में बैठकर आए और फिर मास्टर चाबी से उनकी फॉर्च्यूनर कार स्टार्ट की और फिर कार को लेकर मौके से फरार हो गए.

चोरों ने कार का जीपीएस ट्रैकर तोड़ा :वकील विजयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी कार में जीपीएस भी लगा रखा है और जीपीएस के मुताबिक उनकी लास्ट लोकेशन धारूहेड़ा चुंगी के पास मिली है. पुलिस का अनुमान है कि चोरों को कार में मौजूद जीपीएस ट्रैकर के बारे में पता चल गया होगा जिसके बाद उन्होंने कार के जीपीएस ट्रैकर को तोड़ डाला.

चोरों की तलाश जारी :पुलिस ने अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों के स्विफ्ट कार के नंबर की जांच शुरू कर दी है. मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर तीन चौकी के इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि उन्हें आज सुबह ख़बर मिली थी कि वकील विजयपाल के घर के बाहर से फॉर्च्यूनर कर चोरी हो गई . सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चोर कैद भी हुए हैं. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को अभी तक चोरों का कोई भी सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें :डायपर लेने पहुंचा और चुरा लिए 5 लाख रुपए, CCTV में कैद वारदात, चोर की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details