रीवा। मध्यप्रदेश की रीवा और मैहर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गांजे की खेप जप्त करने के बाद रीवा रेंज के IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. IG ने बताया कि पकड़े गए गांजे का वजन 5 क्विंटल है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है. तस्कर गांजे की खेप उड़ीसा से लाकर भोपाल ले जाने की फिराक में थे. गांजा से लोड ट्रक जैसे ही रीवा के चौरहटा थाना क्षेत्र के उद्योग विहार पहुंचा तो पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
गांजा उड़ीसा से भोपाल लाने की थी तैयारी
दरअसल, मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान पासिंग का एक ट्रक उड़ीसा से गांजा की बडी खेप लेकर रीवा से होते हुए भोपाल की ओर जा रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को चोरहटा थाना क्षेत्र के उद्योग विहार के पास पकड़ लिया और जब जांच की तो होश उड़ गए.
ड्रम के नीचे बोरों में छिपाया था गांजा
कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने ट्रक में बैठे दो व्यक्ति जुगराज सिंह निवासी राजस्थान और वीर सिंह निवासी बैकुंठपुर रीवा से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. इसी दौरान ट्रक में केमिकल से लोड प्लास्टिक के ड्रम दिखाई दिए. इसके बाद जब बारीकी से ट्रक की तलाशी ली गई और केमिकल से भरे ड्रमों को हटाकर देखा गया तो उनकी नीचे बोरे में बड़ी मात्रा में गांजा पाया गया.