रीवा।मध्य प्रदेश के रीवा शहर के नाम अब दो-दो उपलब्धियां जुड़ गई हैं एक तो रीवा जिले से आने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी इंडियन आर्मी का चीफ बनाना और रीवा के सैनिक स्कूल से ही पढ़े दिनेश त्रिपाठी को नौसेना की कमान मिलना. बता दें कि इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रहे उपेन्द्र द्विवेदी को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें थल सेना का प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई है. जिसके बाद वह अगामी 30 जून को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं उनके क्लासमेट रहे दिनेश त्रिपाठी नौसेना प्रमुख होंगे.
नौसेना प्रमुख और थल सेना प्रमुख रीवा सैनिक स्कूल के छात्र
विंध्य की माटी में ही जन्मे सतना जिले के दिनेश त्रिपाठी जो कि भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल के पद पर पदस्थ थे उन्हें बीते कुछ माह पूर्व ही नौसेना का प्रमुख बनाया गया है. दिनेश त्रिपाठी को नौसेना प्रमुख बनाए जाने के बाद समूचे विंध्य के लोगों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया. इसके बाद अब रीवा के रहने वाले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को उप सेना प्रमुख के पद से पदोन्नत करके उन्हें थल सेना प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई. बता दें कि नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी सैनिक स्कूल के छात्र और दोनों क्लासमेट रहे हैं.
3 बेटों ने पिता का सपना किया साकार
थल सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी रीवा जिले के गढ़ स्थित मुडिला गांव के रहने वाले हैं. उपेंद्र द्विवेदी के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी प्रदेश के पहले माइनिंग अफसर थे. उनका सपना था कि उनके 3 बेटो में एक बेटा डॉक्टर तो दूसरा बेटा इंजीनियर और तीसरा बेटा सेना में अफसर बने. जिसके बाद 3 बेटों ने अपने पिता के सपनों को साकार कर दिखाया. श्रीकृष्ण के बड़े बेटे डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन बनकर सेवानिवृत्त हुए. दूसरे बेटे पीएस द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग में चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए और तीसरे बेटे उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. श्रीकृष्ण द्विवेदी की बेटी डॉ. पुष्पा पांडेय हैं जो कि जबलपुर के जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ हैं.
सैनिक स्कूल रीवा के छात्र रहें हैं उपेन्द्र द्विवेदी
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदस्थ उपेंद्र द्विवेदी को थल सेना प्रमुख बनाए जाने की घोषणा के बाद से समूचे विंध्यवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गौरव की बात यह भी है की उपेंद्र द्विवेदी रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से प्राप्त की. 5 वीं कक्षा के बाद उन्होंने सैनिक स्कूल में अपना दाखिला लिया और साल 1981 में पासआउट होकर भारतीय सेना में दाखिल हुए.