रीवा: जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 4 मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई. हादसा स्कूल जाने के रास्ते में स्थित जर्जर दीवार के गिरने से हुआ. छुट्टी होने पर बच्चे घर जा रहे थें तभी अचानक दीवार गिर गई जिससे कई बच्चे उसमें दब गए. स्थानीय लोगों ने दौड़कर मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के एक अस्पताल में ले गए. बुरी तरह से घायल चार मासूमों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 4 अन्य बच्चों सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल हैं. जिनका ईलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और एसपी सहित तमाम प्रशासिनक अमला पहुंच गया.
कैसे घटित हुई घटना?
घटना रीवा जिले के गढ़ स्थित मुख्य बाजार की है. दोपहर तकरीबन 3 बजे एक निजी स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जाने के लिए स्कूल से निकले ही थे तभी गेट के सामने ही जर्जर हो चुकी ईंट की दीवार धराशाई हो गई. जिसमें कई मासूम दब गए. घटना के बाद बच्चों और आस-पास के लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को निकाला और पास के अस्पताल में ले गए. जहां बुरी तरह से घायल हो जाने के कारण चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन बच्चों के अलावा अपने बेटे को स्कूल से लाने गई एक महिला भी हादसे की चपेट में आ जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
एक बच्ची ने अपने तीन भाई-बहन खोए
हादसे से पहले स्कूल के एक शिफ्ट के बच्चो की छुट्टी हो गई थी और दूसरी शिफ्ट के छात्रों की क्लास चल रही थी. स्कूल की छात्रा भूमिका गुप्ता ने बताया कि, 'उसके एक सगे भाई और बहन के साथ एक चचेरे भाई की हादसे में मौत हुई है. छात्रा ने बताया, स्कूल के रास्ते में एक विवादित दीवार थी जो काफी जर्जर हो गई थी. दो परिवारों के बीच विवाद होने के कारण उस दीवार को नही तोड़ा गया. इसके पहले भी दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिरा था. तभी दीवार तोड़ने को कहा गया लेकिन उन्होंने दीवार नही हटाई.' मासूम बच्ची का कहना है कि, 'उसने अपने परिवार के तीन मासूम भाई-बहनों को खोया है. दोषियों पर कठोर और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
'जमीन मालिक, सरपंच और सचिव पर दर्ज हो FIR'