देहरादून: बजट भाषण 2024-25 में प्रदेश के विकास को समर्पित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने समीक्षा बैठक आयोजित की. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए. राज्य में हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के अधिकारियों को राज्य भर में हवाई संपर्क सैचुरेशन करने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में प्रदेश में 94 असुरक्षित पुलों में से 54 पुलों का जीर्णोद्वार पूरा होने की जानकारी दी गई है, जबकि बाकी पर भी काम गतिमान होने की सूचना दी गई.
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने संबंधित विभाग को पर्यटन के लिहाज से सभी जरूरी 25 स्थानों को चयनित करते हुए इन्हें हेली सेवा से जोड़ने और प्रदेश में असुरक्षित पुलों के जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक महीने के भीतर डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नदियों के ऊपर आवागमन के लिए सभी असुरक्षित ट्रॉली को भी हटाकर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करने के निर्देश दिए गए.