उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट भाषण के तमाम विकास से जुड़े बिंदुओं पर जल्द हो काम, अपर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश - Meeting on points of budget speech - MEETING ON POINTS OF BUDGET SPEECH

Meeting on points of budget speech उत्तराखंड में जिन विकास पूरक योजनाओं और कार्यों को बजट भाषण 2024-25 में जगह दी गई, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने के लिए अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज बजट भाषण 2024-25 में विभिन्न विभागों के अंतर्गत सैचुरेशन से जुड़े बिंदुओं पर कार्रवाई के संदर्भ में समीक्षा बैठक की.

Meeting on points of budget speech
अपर मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के साथ की बैठक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 10:23 PM IST

देहरादून: बजट भाषण 2024-25 में प्रदेश के विकास को समर्पित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने समीक्षा बैठक आयोजित की. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए. राज्य में हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के अधिकारियों को राज्य भर में हवाई संपर्क सैचुरेशन करने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में प्रदेश में 94 असुरक्षित पुलों में से 54 पुलों का जीर्णोद्वार पूरा होने की जानकारी दी गई है, जबकि बाकी पर भी काम गतिमान होने की सूचना दी गई.

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने संबंधित विभाग को पर्यटन के लिहाज से सभी जरूरी 25 स्थानों को चयनित करते हुए इन्हें हेली सेवा से जोड़ने और प्रदेश में असुरक्षित पुलों के जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक महीने के भीतर डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नदियों के ऊपर आवागमन के लिए सभी असुरक्षित ट्रॉली को भी हटाकर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करने के निर्देश दिए गए.

इसके अलावा शिक्षा विभाग को लेकर सभी विद्यालयों में जरूरी फर्नीचर की आपूर्ति को पूरा करने के लिए कहा गया और इसके लिए बजट की डिमांड के लिए भी निर्देश दिए गए. बैठक में सरकारी भवनों को चरणबद्ध रूप से सोलर एनर्जी सिस्टम से सैचुरेशन करने का कार्य तेजी से करने और सरकारी कार्यालय में ई ऑफिस को क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए.
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने राज्य में कृषि उद्यान और वन विभाग के अंतर्गत बायो फेंसिंग सैचुरेशन पर काम को तेजी से आगे बढ़ाने और इसके लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जिलों में 50000 से ज्यादा आबादी वाले शहरों में पुस्तकालय की स्थापना किए जाने और इसी तरह शहरों में इंडोर और ओपन स्टेडियम बनाए जाने के भी निर्देश दिए जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details