प्रतापगढ़ :जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा को राज्य सरकार के आदेश पर एपीओ कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना की ओर से जारी किए गए आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया कि प्रशासनिक कारणों व लोकहित में डॉ. जीवराज मीणा को एपीओ किया गया है. साथ ही डॉ. मीणा को स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय जयपुर पर उपस्थिति होने को कहा गया. वहीं, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में एपीओ का कारण प्रशासनिक व लोकहित दिया गया है.
मंत्री के बहनोई पर गिरी गाज : वहीं, पहले जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के एपीओ होने के बाद अब मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा के एपीओ का आदेश सामने से सियासी और प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है. डॉ. मीणा राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के बहनोई हैं.
इसे भी पढ़ें -प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास को एपीओ करने के आदेश जारी - Pratapgarh SP APO
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग : गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा को एपीओ करने के आदेश दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, आदेश की कॉपी पर ई-साइन किया हुआ है और 24 अगस्त, 2024 अंकित है. आदेश में क्रमांक व दिनांक नहीं होने से वायरल आदेश पर संदेह होने पर मामले की जानकारी जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया से ली गई. जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर वायरल आदेश को सही बताया.