लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक स्टार्ट कार के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पड़ताल में सामने आया है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है वह बुधवार की शाम से लापता था.
परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शव गुडम्बा के गायत्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले 60 वर्षीय मनोज कुमार श्रीवास्तव का है. जो एनबीआरआई से रिटायर हुए थे. मनोज एनबीआरआई में लैब टेक्नीशियन मनोज थे. बुधवार को अपने घर से अचानक से लापता हो गए थे.
मनोज के परिजनों ने उनकी कई जगह तलाश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि हजरतगंज क्षेत्र में स्थित गन्ना संस्थान के बाहर एक कार के अंदर शव है. पुलिस के मुताबिक मौके पर जब टीम पहुंची तो कार स्टार्ट थी और अंदर ऐसी चल रही थी.