झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लूटपाट की नीयत से की थी रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी की हत्या, 2आरोपी गिरफ्तार - RETIRED BSL WAS SHOT FOR ROBBERY

बोकारो में लूटपाट के इरादे से रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी को गोली मारी गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

retired BSL was shot for robbery
जानकारी देते बोकारो एसपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:30 PM IST

बोकारो: जिले की पुलिस ने बीते 1 दिसंबर को सेक्टर 12B के रहने वाले रिटायर्ड बीएसएलकर्मी को गोली मारने के मामला उजागर किया है. मामले में महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोली मारने का उद्देश्य घर में लूटपाट करना का था.

बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि बीएसएलकर्मी ललन सिंह पैसे के लेनदेन का काम करता था. गिरफ्तार महिला और उसके मित्र और दो अन्य अपराधियों ने ललन सिंह की हत्या कर उसके पास से चाभी लेकर उसके घर में रखे पैसे को लूट कर ले जाने की योजना बनाई थी. इसीलिए इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. एसपी ने बताया कि ललन सिंह को महिला पुष्पा देवी के द्वारा पैसे की लेनदेन की बात कह कर बहाने से बुलाया गया था. इसी दौरान पहले से बाइक सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और ललन सिंह को गोली मार दी. उसके बाद मौके से तीनों अपराधी फरार हो गए.

बोकारो में हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में महिला पुष्पा देवी और रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. रोशन कुमार पूर्व में 2018 के एक हत्या के मामले में अभियुक्त है. महिला का मित्र और एक अन्य अपराधी अभी फरार हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details