झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव शरीर पर सीसे के दुष्प्रभाव पर हो रहा है झारखंड में रिसर्च! प्रारंभिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए - LEAD TESTING

मानव शरीर पर सीसे के दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए झारखंड में एक रिसर्च शुरू हुआ है. इसके तहत लेड टेस्टिंग शुरू हुई है.

Lead Testing
गर्भवती महिला की लेड टेस्टिंग करते स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

रांची:शरीर में सीसे यानी लेड की मात्रा तय मानक 8.5 माइक्रो ग्राम से अधिक होने पर इसका घातक प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ता है. झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य पर सीसा का क्या प्रभाव पड़ रहा है और यह हमारी वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को कितना प्रभावित करेगा इसके लिए यूएस-एआईडी (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) के सहयोग से रांची में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है . इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत झारखंड में मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर सीसे के दुष्प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है.

गर्भवती महिलाओं की हो रही है लेड टेस्टिंग

16 अक्टूबर 2024 से रांची के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की लेड टेस्टिंग शुरू हो गई है. करीब एक वर्ष तक चलने वाले इस पायलट प्रोजेक्ट का जो प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आया है उसके अनुसार लगभग 10 प्रतिशत महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यानी उनके शरीर में सीसे की मात्रा सामान्य से अधिक पायी गई है.

लेड टेस्टिंग के संबंध में जानकारी देते रांची सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में रांची सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक और पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. बिमलेश कुमार सिंह बताते हैं कि पूरी रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में यह तथ्य आया है कि कई सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

नवजात में भी आ जाता है सीसा

झारखंड में यूएस-एआईडी के हेड और पूर्व स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ. सुमंत मिश्रा ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट एक स्टडी का भाग है. इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि झारखंड प्रदेश में सीसा जनित बीमारियों की क्या स्थिति है और वह गर्भवती महिलाओं से नई पीढ़ी को कितना प्रभावित कर रहा है.

उन्होंने बताया कि झारखंड में लोगों के शरीर में सीसा की मात्रा क्यों बढ़ रही है. इसके लिए एक विस्तृत स्टडी की जा रही है . गर्भवती महिलाओं के सैंपल जांच के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में पानी, फसल, मसालों की भी जांच हो रही है, ताकि उन सोर्स का पता लगाया जा सके. डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि जियो टैग भी कराई जा रही है.

स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है सीसा

डॉ. सुमंत मिश्रा ने बताया कि सीसा के स्वास्थ्य पर प्रभाव का भारत में कोई खास स्टडी नहीं हुआ है. ऐसे में यह स्टडी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शरीर में सीसे की मात्रा बढ़ने से मानसिक बीमारियां, बच्चों में आई क्यू लेवल, लीवर,किडनी सहित कई बीमारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

थैलसीमिया और सिकल सेल एनीमिया को रोकने में कारगर भूमिका निभाएंगे मरीज! जनता के बीच फैलाएंगे जागरुकता - थैलसीमिया और सिकल सेल एनीमिया

Ranchi News: सदर अस्पताल रांची के नए भवन का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन, कहा- यहां मरीजों को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं - आयुष्मान भारत के तहत मरीजों को अच्छी सेवा

NQAS के मानकों पर खरा उतरा रांची सदर अस्पताल, जानें मरीजों के साथ-साथ अस्पतालकर्मियों को क्या मिलेगा फायदा - Sadar Hospital meets NQAS standards - SADAR HOSPITAL MEETS NQAS STANDARDS

ABOUT THE AUTHOR

...view details