दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज - REPUBLIC DAY 2025

फुल ड्रेस रिहर्सल के लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इस रूट से दूर रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
दिल्ली पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 11:06 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 7:51 AM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 23 जनवरी को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड रिहर्सल गुरुवार को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. दिल्ली यातायात पुलिस ने इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार को परेड के अंत तक विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा. दिल्ली पुलिस की तरफ से आम लोगों को जाम और परेशानी से बचने के लिए घर से अतिरिक्त समय लेकर अपने गंतव्य (मंजिल) तक पहुंचने की सलाह दी है.

एडवाइजरी के अनुसार, लोग दिल्ली मेट्रो का उपयोग कर सकते है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार DND से आने वाले भारी ट्रक भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का उपयोग करके टोल प्लाजा पर यू-टर्न ले सकते हैं. कालिंदी कुंज सीमा से आने वाले अन्य भारी ट्रकों को यमुना नदी से पहले अंडरपास चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो उन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर ले जाएगा.

एडवाइजरी कब से लागू होगी:आज बुधवार शाम 22 जनवरी शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर कोई यातायात का अवागमन नहीं होगा. 22 जनवरी को रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड़ पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा. C हेक्सगन-इंडिया गेट 23 जनवरी को सुबह 09:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. 23 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाषमार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.

जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

  • रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.
  • आइएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे.
  • धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस , पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की तरफ

वहीं, गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें भैरों रोड से आगे नहीं जाएंगी. एनएच-24 से आने वाली बसों की सेवा आईएसबीटी आनंद विहार पर खत्म हो जाएगी. गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए डायवर्ट किया जाएगा, जबकि धौला कुआं की ओर से आने वाली अंतरराज्यीय बसों की सेवा धौला कुआं पर खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 23, 2025, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details