हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024: CM मनोहर लाल ने करनाल में फहराया झंडा, डिप्टी सीएम ने सिरसा में परेड की सलामी ली

Republic Day 2024: देश के साथ-साथ हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस 2024 समारोह मनाया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में परेड की सलामी ली. आइए जानते हैं कौन कहां झंडा फहराया.

Republic Day 2024 Celebration in haryana
हरियाणा में गणतंत्र दिवस समारोह

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 3:10 PM IST

करनाल/चंडीगढ़: आज पूरे भारत में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में पहुंचे, जहां उन्होंने करनाल पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया. उसके बाद भव्य परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने मंच से वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और उसके उपरांत उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक और सरकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस 2024 पर करनाल में भव्य समारोह: करनाल पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. वहीं, पर सरकारी विभाग के द्वारा वहां पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी प्रदर्शनी इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां पर लगाई.

कांग्रेस पर बरसे सीएम मनोहर लाल: इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान 1950 को अवश्य मिला लेकिन कई वर्षों तक इसको इसका आभास ही नहीं हुआ और ना ही इसकी जानकारी मिली. आजादी के समय के बाद से 60 वर्षों तक लोगों को इसका लाभ ही नहीं हुआ. 60 वर्षों तक एक परिवार के द्वारा देश की शासन व्यवस्था को फंसा कर रखा गया. उनके शासनकाल में जब इमरजेंसी लगी तब लोगों को आवास हुआ कि हमारे देश में शासन व्यवस्था है और फिर उन्होंने इसमें बदलाव किया. जब शासन व्यवस्था बदली तब लोगों को आवास हुआ कि गणतंत्र दिवस क्या होता है शासन व्यवस्था क्या होती है. लोगों को तब जानकारी मिली कि हम शासन व्यवस्था से अपना और अपने देश का भविष्य बना सकते हैं.उस समय वंशवाद के शासन को समाप्त करने का काम किया है.

सीएम ने गिनाई ये उपलब्धियां: उन्होंने बोलते हुए यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौजूदा समय में प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है चाहे वह विकसित भारत यात्रा के तहत हर घर तक पहुंचना हो, या फिर अन्य जो राज्यों और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई हुई योजनाएं हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े कानून को देश से हटाने का काम किया है. अब हमारा भारत लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. हमारे करनाल की बेटी कल्पना चावला ने पूरे विश्व में हमारा देश नाम रोशन किया है तो वहीं हरित क्रांति के बाद हरियाणा में कृषि में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें भारत में हमने एक अच्छी पहचान बनाई है. देश को विकसित बनाने के लिए हमारे हरियाणा का अहम योगदान रहा है.

सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:सिरसा में भी 75वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तिरंगा फहराया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली. इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आमजन को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

यमुनानगर में गृह मंत्री अनिल विज ने ली परेड की सलामी: हरियाणा के यमुनानगर में भी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. गृह मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

करनाल में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल.

अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस खास मौके पर कंवरपाल गुर्जर ने सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

रोहतक में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने ली परेड की सलामी: वहीं, हरियाणा के रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

भिवानी में सांसद धर्मवीर सिंह ने ली परेड की सलामी: भिवानी में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने शिरकत की. शहीदों को सलामी देकर उन्होंने भिवानी के भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समय काल में आज देश विकास की गति में तेज गति से आगे बढ़ रहा है और चारों तरफ से देश मजबूत और सुरक्षित है.

सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश में रेल और सड़क की कनेक्टिविटी हो या अन्य विकास की गति उस क्षेत्र में भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है. आने वाले 2030 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि हवाई जहाज की तरह रेल गाड़ियों के कोच तैयार किए जाएंगे. जिससे देश के लोगों को न तो ट्रेन बदलनी पड़ेगी और न ही असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज रेल कनेक्टिविटी ऐसी बना दी गई है जिसके तहत चाहे वह हमारे सैनिक हों, चाहे वह सिपाही हों या आम जनता ही क्यों नहीं हों उन्हें आज बार-बार रेल बदलने की जरूरत नहीं है.

चरखी दादरी में गणतंत्र दिवस समारोह:घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विघ्न डालने के काम किया. हालांकि घने कोहरे के बीच नई अनाज मंडी में आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे सांसद डीपी वत्स ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में परेशानी पेश आई. समारोह से पहले रोज गार्डन में पहुंचकर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह: हरियाणा के सोनीपत में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. सोनीपत में सांसद नायाब सिंह सैनी ने जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया. इस दौरान नाय सैनी ने सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा हम उनको आज भी याद कर रहे हैं उनके बलिदान को भूल नहीं सकते. इसके साथ ही नायब सैनी श्री राम मंदिर भूमि पूजन और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि कार सेवकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. जिन्होंने इसके निर्माण में आहुति दी है. इस अवसर पर नायब सिंह सैनी ने केंद्र और हरियाणा सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की.

नूंह में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण: नूंह में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यासीन देव डिग्री कॉलेज में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने परेड की सलामी ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया. कृष्ण पाल गुर्जर ने चिरायु कार्ड, बीपीएल कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शादी का शगुन योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस खास अवसर पर सभी विभागों के विकास को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई और बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

फतेहाबाद में देवेंद्र सिंह बबली ने फहराया झंडा: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज वीर योद्धाओं की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के शूरवीरों को आज के दिन हम प्रणाम करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं. इस अवसर पर देवेंद्र बबला ने कहा कि हमें अपने संविधान के प्रति वफादार रहना चाहिए और हमेशा अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करना चाहिए. इस बार जनवरी माह में ही अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने गणतंत्र दिवस का गौरव और बढ़ गया है. हमें भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को मर्यादित बनाना चाहिए.

चंडीगढ़ में शहर प्रशासक के सलाहकार ने फहराया तिरंगा: गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में इस बार शहर के प्रशासक के सलाहकार नितिन कुमार यादव दवारा तिरंगा फहराने की रस्म अदा की. इस अवसर पर चंडीगढ़ के सलाहकार नितिन यादव ने सबसे पहले तिरंगा फहराया उसके बाद परेड की सलामी ली. वैसे चंडीगढ़ के प्रशासक शहर के सभी कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहते हैं, लेकिन इस बार चंडीगढ़ के प्रशासक जिन पर पंजाब गवर्नर की भी जिम्मेदारी भी है ऐसे में उन्होंने पटियाला में तिरंगा फहराया.

चंडीगढ़ के 31 प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित: गणतंत्र दिवस के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों समेत 31 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से जन सेवाओं के साथ-साथ बहादुर के पुरस्कार भी शामिल किए गए हैं. इनमें डॉक्टर फायर ब्रिगेड से के कर्मचारी प्रोफेसर चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारी शामिल हैं. इस बार के चंडीगढ़ प्रशासन गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मान के रूप में सभी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर गूगल का विशेष डूडल, एनॉलोग टीवी से स्मार्टफोन तक की यात्रा को दर्शाया गया

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2024: हरियाणा में कैदियों को 2 महीने तक की छूट, राम रहीम को भी मिलेगा लाभ

Last Updated : Jan 26, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details