करनाल/चंडीगढ़: आज पूरे भारत में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में पहुंचे, जहां उन्होंने करनाल पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया. उसके बाद भव्य परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने मंच से वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया और उसके उपरांत उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक और सरकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
गणतंत्र दिवस 2024 पर करनाल में भव्य समारोह: करनाल पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. वहीं, पर सरकारी विभाग के द्वारा वहां पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी प्रदर्शनी इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां पर लगाई.
कांग्रेस पर बरसे सीएम मनोहर लाल: इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान 1950 को अवश्य मिला लेकिन कई वर्षों तक इसको इसका आभास ही नहीं हुआ और ना ही इसकी जानकारी मिली. आजादी के समय के बाद से 60 वर्षों तक लोगों को इसका लाभ ही नहीं हुआ. 60 वर्षों तक एक परिवार के द्वारा देश की शासन व्यवस्था को फंसा कर रखा गया. उनके शासनकाल में जब इमरजेंसी लगी तब लोगों को आवास हुआ कि हमारे देश में शासन व्यवस्था है और फिर उन्होंने इसमें बदलाव किया. जब शासन व्यवस्था बदली तब लोगों को आवास हुआ कि गणतंत्र दिवस क्या होता है शासन व्यवस्था क्या होती है. लोगों को तब जानकारी मिली कि हम शासन व्यवस्था से अपना और अपने देश का भविष्य बना सकते हैं.उस समय वंशवाद के शासन को समाप्त करने का काम किया है.
सीएम ने गिनाई ये उपलब्धियां: उन्होंने बोलते हुए यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौजूदा समय में प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है चाहे वह विकसित भारत यात्रा के तहत हर घर तक पहुंचना हो, या फिर अन्य जो राज्यों और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई हुई योजनाएं हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े कानून को देश से हटाने का काम किया है. अब हमारा भारत लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. हमारे करनाल की बेटी कल्पना चावला ने पूरे विश्व में हमारा देश नाम रोशन किया है तो वहीं हरित क्रांति के बाद हरियाणा में कृषि में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें भारत में हमने एक अच्छी पहचान बनाई है. देश को विकसित बनाने के लिए हमारे हरियाणा का अहम योगदान रहा है.
सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:सिरसा में भी 75वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तिरंगा फहराया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली. इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया. इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आमजन को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
यमुनानगर में गृह मंत्री अनिल विज ने ली परेड की सलामी: हरियाणा के यमुनानगर में भी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. गृह मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस खास मौके पर कंवरपाल गुर्जर ने सभी प्रदेश वासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
रोहतक में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने ली परेड की सलामी: वहीं, हरियाणा के रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
भिवानी में सांसद धर्मवीर सिंह ने ली परेड की सलामी: भिवानी में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने शिरकत की. शहीदों को सलामी देकर उन्होंने भिवानी के भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समय काल में आज देश विकास की गति में तेज गति से आगे बढ़ रहा है और चारों तरफ से देश मजबूत और सुरक्षित है.