लखनऊ : ट्रांसगोमती इलाके में जाम की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को खुर्रमनगर पुल को एक ओर से शुरू किया गया है. जल्द ही दूसरी लेन भी शुरू की जाएगी. लोकार्पण के मौके पर विधायक डॉ. नीरज बोरा और केंद्रीय रक्षामंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
एनएचआई और पीडब्लूडी द्वारा कुकरैल नदी पर इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर की तरफ पुल का निर्माण किया जा रहा है, वहीं खुर्रमनगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 की तरफ ये काम पूरा हो चुका है. खुर्रमनगर से इंदिरानगर जाने के लिए लखनऊवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है. इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोर लेन बनाये जाने के लिए पत्र भी लिखा था, जिसके बाद इसकी मंजूरी मिली और काम शुरू हुआ था. पुल लगभग 2.5 किलोमीटर लम्बा है और इसके लिए 180 करोड़ रुपए की लागत आई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद लगभग पांच लाख की आबादी को दिक्कतों और जाम की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा. इसके जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह तक शुरू किए जाने की तैयारी है. इसका लगभग काम पूरा हो चुका है और आम जनता के लिए इसको खोल दिया गया है. फिलहाल अच्छी बात ये है कि अब लखनऊ के लोगों के लिए खुल गया है.
जिससे कई तरह के लाभ होंगे. इससे एक तरफ जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति कम होगी, वहीं दूसरी तरफ जिन्हें मुंशी पुलिया से सीधे खुर्रमनगर जाना है, उन्हें रिंग रोड पर डायवर्ट नहीं होना पड़ेगा. इस दौरान लखनऊ से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा के अलावा लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि पिछले करीब तीन साल से लखनऊ के ट्रांस गोमती में रहने वाले लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर टेढ़ी पुलिया से मुंशी पुलिया की ओर जाने वाले लोगों को मुसीबत हो रही है. इस रिंग रोड पर पुल का निर्माण पूरा हो गया है. आखिरकार एनएचआई द्वारा बनाए जा रहे इस पुल का निर्माण अब पूरा किया जा रहा है. कुकरैल नदी के ऊपर स्पेन का काम अब समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत, रिंग रोड पुल पर आवाजाही इसी महीने होगी शुरू - RING ROAD BRIDGE LUCKNOW