नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में कई बार तेंदुआ देखा गया है. एक बार तो गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में घुस गया था जहां उसने कई लोगों को घायल कर दिया था. तेंदुआ देखे जाने की खबरें गाजियाबाद में आम बात हो गई है. लेकिन. अब डासना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में हिरण की प्रजाति से संबंधित हॉग हिरण देखा गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हॉग हिरण को रेस्क्यू किया. फिलहाल, वन विभाग की टीम हॉग हिरण की देखभाल में जुटा हुआ है.
गाजियाबाद की उप्रभागीय वन अधिकारी सलोनी के मुताबिक रघुनाथपुर गांव से जानवर को रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय भाषा में इस जानवर को हॉग हिरण बोला जाता है. मेरठ मोदीनगर क्षेत्र के खेतों में यह जानवर पाया जाता है. कुत्तों के डर से यह जानवर आबादी क्षेत्र में आ गया था. जहां से वन विभाग का फील्ड स्टाफ इसे रेस्क्यू करके लाया. जानवरों को कुत्तों ने जख्मी कर रखा था. फिलहाल जानवर का इलाज कराया जा रहा है.