अजमेर: रीट परीक्षा 2024 की परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के 41 जिला मुख्यालयों पर 1 हजार 731 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों के जिला आवंटन और प्रवेश पत्र 21 फरवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों पर ही नहीं, बल्कि परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिकों पर भी निगरानी रहेगी.
रीट परीक्षा 2024 समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा होनी है. शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को पहली पारी में प्रथम लेवल और द्वितीय पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. वहीं, 28 फरवरी को द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. परीक्षा आयोजन की समस्त तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को भी अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने बताया कि संभवतः 21 फरवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. बातचीत में उन्होंने बताया कि 1731 परीक्षा केंद्र 41 जिला मुख्यालयों पर बनाए गए हैं.
परीक्षा आयोजन में लगे अधिकारियों और कार्मिकों पर भी रहेगी निगरानी : शर्मा ने बताया कि समस्त 41 जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति ही परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाएंगे. ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे. बिना परिचय पत्र के कोई भी अधिकारी और कार्मिक परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही कर पाएंगे. राज्य सरकार के आदेश पर इस बार जिन कार्मिकों के खिलाफ किसी प्रकरण में जांच लंबित है या वह दोषी पाए गए हैं. ऐसे कार्मिकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा.