राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024 : 21 फरवरी को अपलोड होंगे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, 27-28 फरवरी को होगी लेवल वन और टू की परीक्षा - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा 2024 को लेकर परीक्षार्थियों के जिला आवंटन और प्रवेश पत्र 21 फरवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे. पढ़ें पूरी जानकारी...

REET EXAM 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 10:11 PM IST

अजमेर: रीट परीक्षा 2024 की परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के 41 जिला मुख्यालयों पर 1 हजार 731 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों के जिला आवंटन और प्रवेश पत्र 21 फरवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों पर ही नहीं, बल्कि परीक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिकों पर भी निगरानी रहेगी.

रीट परीक्षा 2024 समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा होनी है. शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को पहली पारी में प्रथम लेवल और द्वितीय पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. वहीं, 28 फरवरी को द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. परीक्षा आयोजन की समस्त तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को भी अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने बताया कि संभवतः 21 फरवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. बातचीत में उन्होंने बताया कि 1731 परीक्षा केंद्र 41 जिला मुख्यालयों पर बनाए गए हैं.

परीक्षा आयोजन में लगे अधिकारियों और कार्मिकों पर भी रहेगी निगरानी : शर्मा ने बताया कि समस्त 41 जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति ही परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाएंगे. ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे. बिना परिचय पत्र के कोई भी अधिकारी और कार्मिक परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही कर पाएंगे. राज्य सरकार के आदेश पर इस बार जिन कार्मिकों के खिलाफ किसी प्रकरण में जांच लंबित है या वह दोषी पाए गए हैं. ऐसे कार्मिकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा.

पढ़ें :रीट 2024 : अभ्यर्थियों की होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस, एग्जाम पेपर प्रिंटिंग प्रेस से सीधे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्र - REET EXAM 2024

शुचिता और गोपनीयता की दृष्टि से परीक्षा महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका है तो उसे पहले से ही निर्मूल करना आवश्यक होता है. इसलिए परीक्षार्थियों के साथ ऐसा देखा जाता है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार से कोई डमी परीक्षार्थी नहीं आ पाए या परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधनों का उपयोग ना हो. इसकी रोकथाम के लिए परीक्षार्थियों की निगरानी की जाती है.

उन्होंने बताया कि जो भी अधिकारी और कार्मिक परीक्षा से जुड़े हुए हैं वह किसी भी प्रकार से अवांछित गतिविधि में भाग नहीं ले पाए, इसलिए उन पर भी निगरानी रखना जरूरी होता है. बातचीत में रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना निषेध रहेगा. केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं. यदि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी है तो केंद्र अधीक्षक कीपैड मोबाइल या परीक्षा केंद्र पर लगे लैंडलाइन फोन के जरिए बोर्ड को सूचित करेंगे.

19.98 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा : शर्मा ने बताया कि लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इनमें दोनों लेवल के परीक्षार्थियों को भी जोड़ दिया जाए तो 4 लाख 61 हजार 321 अभ्यर्थी लेवल 1 और लेवल 2 में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी हैं. वहीं, दोनों लेवल की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख 14 हजार 96 हैं, उन्हें भी जोड़ दिया जाए तो लेवल 2 के अभ्यार्थियों की कुल संख्या 10 लाख 83 हजार 197 अभ्यर्थी है. यानी कुल 14 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी दोनों लेवल के लिए पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details