जयपुर : क्राफ्ट मैन इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम पाठ्यक्रम के छात्रों को मौका देने के लिए कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर 27, 29 और 30 जून को होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब नवंबर में आयोजित कराया जाएगा, जिसका टाइम टेबल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है.
24 नवंबर से 27 नवंबर तक होगी परीक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2024-25 में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए 4 जून को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. इसमें कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाएं 27 जून से 30 जून को आयोजित की जानी थी, जिन्हें मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने स्थगित करने के लिए बोर्ड को लिखा था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब रीशेड्यूल करते हुए टाइम टेबल जारी किया गया है. कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की भर्ती परीक्षा 24 नवंबर से 27 नवंबर तक होना प्रस्तावित है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये तीनों ही भर्ती परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित कराई जाएगी. इसके तहत एग्जाम पेपर कंप्यूटर पर आएगा और अभ्यर्थियों को अपने आंसर ओएमआर शीट पर देने होंगे.