नैनीताल: कैंची धाम में भक्तों का स्थापना दिवस के मौके पर जमावड़ा लगा रहा. कैंची धाम का स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर करीब ढाई लाख से अधिक भक्तों ने बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. बीते सालों की अपेक्षा कैंची धाम आने वाले भक्तों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. पुलिस प्रशासन की बेहतर यातायात व्यवस्था के चलते कैंची धाम आने वाले भक्त बेहद खुश नजर आए.
देर रात तक कैंची धाम आने वाले भक्तों का सिलसिला जारी रहा. मंदिर में मुख्य आरती के बाद भी भक्त बाबा के दरबार में जाकर माथा टेकते नजर आए. कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था को देखकर धाम पहुंचे भक्त बेहद खुश नजर आए. सभी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की. कैंची धाम मंदिर के वरिष्ठ प्रशासक प्रदीप शाह ने बताया इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल धाम में करीब 1,60,000 भक्तों ने दर्शन किया था, इस बार 2,50,000 से अधिक भक्तों ने देर शाम तक कैंची धाम के दर्शन किये.