बाड़मेर. जिले में एक बूथ पर लोकसभा चुनाव को लेकर पुनर्मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह मतदान बूथ पर ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. खासकर महिलाएं सुबह के समय घर का कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए पहुंच रही है.
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के बूथ नंबर 50 पर बुधवार का फिर से वोटिंग हो रही है. सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी. यहां 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान बाड़मेर लोकसभा सीट के चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 50 पर गोपनीयता भंग हो गई थी. इसके चलते निर्वाचन विभाग में इस बूथ पर पुनर्मतदान करवाने के आदेश जारी किए थे. बूथ पर पुनर्मतदान करवाने को लेकर छाया पानी सहित तमाम माकूल व्यवस्थाएं की गई है तो वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, 30 अप्रैल को वोटिंग