रतलाम।रतलाम मंडी में इन दिनों हरी मिर्ची के दाम रिटेल में 20 से 25 रुपए किलो हैं. लेकिन थोक भाव में हर दिन भारी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. आवक अच्छी होने पर किसी दिन यहां मिर्ची के दाम 5 रुपए से 10 रुपए तक गिर जाते हैं. वहीं, मंडी में माल कम आने की स्थिति में 15 से 20 रुपए प्रति किलो दाम भी मिल रहे हैं. करीब 10 रुपए के भारी उतार चढ़ाव की वजह से दूर से मंडी में पहुंचे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मंडी में जान-बूझकर रेट गिराने का आरोप
दरअसल, रतलाम के मुंदड़ी, करमदी , सरवड़, बिरमावल और झाबुआ जिले के पेटलावद , सारंगी क्षेत्र में मिर्ची की बड़ी मात्रा में खेती की जाती है. रतलाम मंडी में गुजरात से भी मिर्ची बिकने आती है. यहां से हरी मिर्च की सप्लाई जयपुर और दिल्ली तक की मंडियों में की जाती है. करमदी के किसान राजेश पुरोहित ने बताया"स्थानीय व्यापारी जानबूझकर मिर्ची के दाम में तेजी और मंदी ला रहे हैं. मिर्ची के बढे़ भाव की जानकारी मिलने पर दूर क्षेत्र के किसान अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में रतलाम मंडी में माल लेकर आते हैं, लेकिन यहां आवक अधिक हो जाने की स्थिति में व्यापारी मिर्ची का दाम कम लगाते हैं."
ALSO READ: |