मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में शादी से लौट रहा था हंसता खेलता परिवार, मासूमों के सामने चली गई माता पिता की जान - RATLAM CAR ACCIDENT

रतलाम में हुए एक भीषण सड़क हादसे में महिला आरक्षक और उसके पति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बाल-बाल बच गये.

RATLAM CAR ACCIDENT
रतलाम सड़क हादसे में महिला आरक्षक और उसके पति की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 9:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 9:59 PM IST

रतलाम: शनिवार की सुबह रतलाम के लिए दुखद खबर लेकर आई. फोरलेन पर सिमलावदा गांव के पास एक कार ट्रक से टकरा गई. जिसमें रतलाम में पदस्थ महिला आरक्षक और उसके पति की दर्दनाक मौत हो गई. महिला आरक्षक झन्ना गामड़, पति और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस लौट रही थी, लेकिन उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

महिला आरक्षक और उसके पति की मौत

कार पीछे से ट्रक में घुस गई जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे बाल बाल बच गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हादसे के शिकार रतलाम महिला आरक्षक और उनके पति (ETV Bharat)

यह घटना आज तड़के 4 बजे की है. जहां इंदौर-रतलाम फोरलेन पर सिमलावदा के निकट रतलाम में पदस्थ महिला आरक्षक की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में झन्ना गामड़ और उनके पति अरविन्द गामड़ (32) की मौत हो गई. मृतिका माणक चौक थाने की आरक्षक थी.

बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार "गामड़ दंपत्ति रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे. गामड़ दंपत्ति के दोनों बच्चे श्रेयांस (4) और बालिका पीरल (7) कार में पीछे बैठे थे. जिसके कारण वह बाल बाल बच गए. सिमलावदा के निकट झालरापाड़ा में इनका वाहन सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में आरक्षक झन्ना गामड़ और पति अरविन्द की मृत्यु हो गई. जिन्हें डॉक्टर ने बाद में मृत घोषित कर दिया."

बहरहाल इस घटना का सबसे दुखद पहलू या रहा कि दोनों मासूम बच्चों के सामने ही उनके माता-पिता की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बीच रास्ते में लापरवाही पूर्वक ट्रक खड़ा करने से हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया.

Last Updated : Feb 8, 2025, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details