मुजफ्फरनगर:जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने बस चालक व कंडक्टर की मदद से स्कूल बस में ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा मीरपुर थाना क्षेत्र की निवासी है. वह मेरठ के एक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है. इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर रामराज पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और बस चालक व कंडक्टर के खिलाफ सहयोग करने का मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि मीरपुर थाना क्षेत्र की निवासी किशोरी मेरठ स्थित एक गर्ल्स कॉलेज में 12वीं की छात्रा है. वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को गांव से स्कूल बस से कॉलेज जा रही थी. उसी बस में गांव का ही एक युवक भी बैठा था. बस जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर पहुंची तो बस चालक ने बस को रास्ते में ही रोक दिया. छात्रा के बस रोकने का कारण पूछा तो चालक व कंडक्टर ने बताया कि बस खराब हो गई है. इसके बाद दोनों बस से नीचे उतर गए. दोनों के बस से नीचे उतरने पर बस में सवार गांव के युवक ने छात्रा को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ ही देर बाद बस चालक व कंडक्टर बस स्टार्ट कर कॉलेज के लिए चल दिए और आरोपी युवक रास्ते में उतरकर फरार हो गया.