हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में महिला के साथ दरिंदगी, दवाई लेने गई महिला के साथ हो गया रेप - RAPE CASE IN GURUGRAM

गुरुग्राम के फर्रुखनगर में अपने सहकर्मी के पास दवाई लेने गई महिला के साथ सहकर्मी ने ही रेप की वारदात को अंजाम दिया है.

RAPE CASE IN GURUGRAM
गुरुग्राम में रेप की वारदात (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 4:27 PM IST

गुरुग्राम: एक महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला अपने पति और बच्चे के साथ खांसी-जुकाम की दवाई लेने गई थी. इसी दौरान आरोपी ने महिला की आबरू लूट ली. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

पति को बाथरूम में भेजकर किया दुष्कर्म : दरअसल आज सोमवार को एक महिला ने थाना फर्रुखनगर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि घटना 9 नवंबर की है, जब वो अपने पति और एक साल के बेटे को साथ लेकर फर्रुखनगर में उसके साथ ही काम करने वाले मनोज नाम के व्यक्ति के पास खांसी-जुकाम की दवाई लेने गई थी. इसी दौरान मनोज ने पीड़िता के पति को दूसरे बहाने से उलझाकर बाथरूम में जाने को कहा. बाथरुम से बाहर निकलने पर महिला ने अपने पति को उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले के बारे में बताया. इसके बाद आज महिला ने फर्रुखनगर थाने में शिकायत दी है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : रेप की शिकायत के बाद पुलिस थाना फर्रुखनगर की टीम ने मामले में फौरन एक्शन लेते हुए महिला के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मनोज निवासी टोहाना जिला फतेहाबाद को आज फर्रुखनगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम आरोपी से वारदात और आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें :हिसार में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, 2 के खिलाफ केस दर्ज

इसे भी पढ़ें :पहले युवती से किया दुष्कर्म फिर जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details