नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रेप के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें आरोपी घायल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पड़ोस की महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. महिला अभी भी अस्पताल में एडमिट है. आरोपी के कब्जे से 9 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जो उसने पुलिसकर्मी से छीनी थी. दरअसल, जब आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो पुलिस की बाइक फिसल गई और आरोपी ने भागने का प्रयास किया था. इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. बुधवार की सुबह तड़के ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बलात्कार की वारदात में फरार चल रहे आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में पुलिस की मोटरसाइकिल फिसल गई. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने भागने की कोशिश की. आरोपी अरुण कुमार ने पुलिस कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी, जिसमें पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई और अरुण कुमार के दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी. उसे मौके से ही पकड़ लिया गया. आरोपी से वह पिस्तौल बरामद हो गई है जो उसने छीनी थी.