बून्दी.कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने के 14 साल पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली बूंदी पर 2009 में दर्ज प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया गया था, जिसकी जांच में सामने आया कि पीड़िता के घर से निकल कर कोटा जाने पर दो ऑटो वालों ने पीड़िता को ऑटो में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद राजगढ़, मध्यप्रदेश ले जाकर अन्य को बेच दिया. उसके साथ जबरन शादी कर दुष्कर्म करते रहे. इन्होंने बताया कि इस संबंध में 9 अगस्त, 2012 को एसआई उधम सिंह ने थाना कोतवाली बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने का मामला दर्ज करवाया था. मामले का अनुसंधान कर पूर्व में आरोपी मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.