सिरसा: बुधवार को हरियाणा में पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर सिरसा के रानिया खंड के गांव खारिया में उनके बेटे चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी पुत्रवधू इंदिरा सिहाग के साथ पहुंचकर देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. चौटाला ने हरियाणा के लोगों को देवीलाल के आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कंगना रनौत के हालिया बयान पर अपना विरोध दर्ज किया और उन्हें अनुभवहीन करार दिया.
कंगना के बयान की वैल्यू नहीं : उन्होंने कहा कि कंगना के बयान की कोई वैल्यू नहीं है. हरियाणा के लोग बहुत मजबूत और समझदार हैं. किसानों के खिलाफ कहीं से भी कोई बयान आएगा तो हरियाणा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. हरियाणा के लोग किसानों के हैं और किसानों के साथ ही खड़े रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि देवीलाल ने हमेशा किसान सहित हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की. देवीलाल के अभूतपूर्व प्रयास के बाद ही हरियाणा सहित अनेक राज्यों में बुढ़ापा पेंशन लागू हुई.