करनाल:हरियाणा के करनाल में नीलोखेड़ी में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विदाई का समय नजदीक है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार अक्टूबर महीने को आजादी के पर्व के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, चर्चा का विषय परिवर्तन यात्रा में हुड्डा ग्रुप के नेताओं का नदारद होना भी रहा है.
सुरजेवाला ने बीजेपी पर लगाए आरोप: करनाल के नीलोखेड़ी हल्के में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग पिछले 10 साल के बीजेपी शासन से तंग आ चुके हैं. अब वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एक अक्टूबर को आजादी के पर्व की तरह मनाया जाएगा. सुरजेवाला ने बीजेपी पर कड़े आरोपों की बौछार करते हुए कुशासन, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबों का शोषण के आरोप लगाए.
बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा:हरियाणा सरकार पेपर बिक रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ बीजेपी ने खिलवाड़ किया है. बीजेपी ने फौज की भर्ती बंद कर दी. न अफसर लगेंगे न कप्तान न लेफ्टिनेंट लगेंगे और न ही फौज के अंदर सिपाही लगेंगे. केवल ठेके पर 4 साल के लिए फौज लगेगी. ठेके पर फौज भर्ती का नियम बीजेपी ने किया. इसका सबसे ज्यादा नुकसान नौजवानों को हुआ. बीजेपी ने बेटे-बेटियों का भविष्य बेचा. बीजेपी ने ऐसा करने के लिए कई अटैचियां करोड़ों रुपये की भरी.
सीएम व पूर्व सीएम पर आरोप: इस दौरान उन्होंने सीएम पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर भर्ती रोको गैंग के मुखिया हैं. 2019 में बोले नौकरी लगाएंगे सीईटी से और 2019-24 तक केवल एक बार सीईटी किया. लेकिन आज तक उसके रिजल्ट का भी फैसला नहीं आया. पिछले चार सालों में बीजेपी ने कोई नौकरी भर्ती नहीं की.