रांचीः रांची आरपीएफ की टीम ने सूटकेस में शराब की बोतलें भर कर बिहार में तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं.
सूटकेस में सामान की जगह शराब की बोतलें
शराब तस्करी के खिलाफ रेल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अगस्त महीने में ही रेल पुलिस के दौर की गई कार्रवाई में 1000 लीटर से ज्यादा शराब और एक दर्जन से ज्यादा तस्कर पकड़े गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बड़े-बड़े सूटकेस में शराब की बोतले भर कर बिहार ले जा रहे दो तस्कर भी पकड़े गए हैं. दोनों को रांची रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है.
इसी क्रम में यह जानकारी मिली कि रांची रेलवे स्टेशन पर शराब कि बोतलों को कुछ लोग ट्रेन से लेकर बाहर जाने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गई. इसी दौरान रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बड़े-बड़े सूटकेस और पिट्ठू लिए दो व्यक्तियों को देखकर आरपीएफ की टीम को शक हुआ. जिसके पास दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. दोनों के पास से चार बड़े आकार की ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग मिला. जब उनसे उनके भारी सामान के बारे में पूछा गया तो दोनों हड़बड़ा गए. संदेह होने पर उनकी ट्रॉली बैग और पिट्ठू की जांच की गई तो ट्रॉली बैग में अलग अलग ब्रांड की शराब की 121 बोतलें, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 52 हजार 250 रुपया पाया गया.