रांची:राजधानी रांची की पुलिस के द्वारा एक ऐसे ठग गिरोह का खुलासा किया गया है जो सड़क पर जेवर गिरा कर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था. गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1.50 लाख नगद सहित कई नकली जेवर बरामद किए गए हैं. ठगी को अंजाम देने के लिए अपराधी नकली पुलिसकर्मी भी बन जाते थे.
तीन गिरफ्तार, नगद और नकली गहने बरामद
रांची से एसएसपी के द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा गिरोह के तीन सदस्य लुकमान खान. जबीउल्ला खान और आरिफ कमाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1.50. लाख नकद, दो बाइक, पुलिस की केमोफ्लाई वर्दी, छह पीस नकली जेवर और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है.
कैसे करते थे ठगी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह गिरोह रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सक्रिय था. सबसे पहले गिरोह के एक अपराधी के द्वारा सड़क पर नकली सोने का कंगन गिरा दिया जाता था. कंगन गिरने के बाद गिरोह का दूसरा सदस्य आगे चलने वाले व्यक्ति से यह बताता कि उसके पॉकेट से सोने का कंगन गिर गया है.
अपराधी के झांसे में आया व्यक्ति जब यह बताता कि कंगन उसका नहीं है तब वह अपराधी उसे यह झांसा देता था कि सड़क पर गिरा कंगन किस काम का आप कुछ पैसे दे दो और कंगन ले लो. अपराधी के झांसे में आकर जब कोई व्यक्ति या महिला कंगन खरीद लेता, तभी दूसरा अपराधी पुलिस के वेश में वहां पहुंचता और दोनों को पकड़ लेता था. फर्जी पुलिसवाला बनकर आया अपराधी का साथी दोनों को ही पकड़ कर थाने ले जाने की बात कह कर कंगन खरीदने वाले राहगीर को डराता धमकाता था और उनसे पैसे ठग लेता था. ठगी करने वाला गिरोह इतना शातिर था कि वह लोगों को डरा धमका कर उनके एटीएम से भी पैसे निकलवा लिया करता था.
एसएसपी को मिली थी सूचना