झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने की छापेमारी, प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - DRUG TRADE IN RANCHI

रांची पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की गई है.

DRUG TRADE IN RANCHI
जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 7:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 8:02 PM IST

रांचीःरांची पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित और नशीली दवाई का कारोबार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह शख्स इलाके में युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने का काम किया करता था. काफी दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.

नशीली दवाई की वजह से बढ़ते अपराध और युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले में रांची पुलिस ने कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शैलेश कुमार दवा का कारोबारी है और दवाई की दुकान की आड़ में नशीली दवाई का कारोबार किया करता था.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)

इस दवाई की बिक्री पर भी प्रतिबंध है, इसके बावजूद घर ओर दुकान से चोरी छिपे कारोबार चलाता था. मामले को लेकर रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की दवाई का सेवन करने से शारीर को कई तरह के हानि होती है.

राची पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सदर थाना क्षेत्र में एक दवा कारोबारी प्रतिबंधित दवाई का कारोबार करता है और बड़े पैमाने पर इन दवाओं को लाकर बेचता है. जिसके बाद आरोपी की दुकान ओर मकान पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई जब्त की गई.

Last Updated : Feb 3, 2025, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details