दिल्ली

delhi

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा से दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष की संभाल रहे थे जिम्मेदारी - Ramvir Singh Bidhuri Resignation

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:30 PM IST

Ramvir Singh Bidhuri Resignation: दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर विधानसभा सीट से इस्‍तीफा दे दिया है. जिसको दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली की दक्षिणी लोकसभा सीट से हाल ही में चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. बिधूड़ी बदरपुर विधानसभा से सातवीं विधानसभा के सदस्य थे. उन्होंने सांसद चुने जाने के बाद अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है. इस बाबत विधानसभा के दिल्ली विधानसभा के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

दिल्ली की बदरपुर विधानसभा 53 से बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. नेता प्रतिपक्ष का पद दिल्ली सरकार में आठवें मंत्री के तौर पर माना जाता है. नेता प्रतिपक्ष को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं जो एक कैबिनेट मंत्री को उपलब्ध कराई जाती हैं. बिधूड़ी के इस्तीफा देने के बाद अब बदरपुर विधानसभा रिक्त हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'एक मिनट में ठंडा कर दूंगा', पानी मांगा तो AAP विधायक ने दी धमकी, BJP ने दर्ज कराई शिकायत

इस पर अगले 6 महीनों के भीतर उपचुनाव भी करवाए जाएंगे. साथ ही इस चुनाव से पहले बीजेपी को अपने विधायक दल का नेता चुनना होगा जिसको वह विधानसभा में अपना नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है. हालांकि, इस पद को हासिल करने के लिए पहले से ही कई नेता लगातार दौड़ में चल रहे हैं. इस पद के लिए खास तौर पर रोहिणी विधानसभा से मौजूदा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ-साथ घोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर का नाम ज्यादा सशक्त माना जा रहा है, लेकिन नाम पर अंतिम फैसला बीजेपी आला कमान की तरफ से ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अश्विनी कुमार होंगे MCD के नए कम‍िश्‍नर, ज्ञानेश भारती का हुआ ट्रांसफर

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details