नई दिल्ली:दिल्ली की दक्षिणी लोकसभा सीट से हाल ही में चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. बिधूड़ी बदरपुर विधानसभा से सातवीं विधानसभा के सदस्य थे. उन्होंने सांसद चुने जाने के बाद अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है. इस बाबत विधानसभा के दिल्ली विधानसभा के डिप्टी सेक्रेटरी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
दिल्ली की बदरपुर विधानसभा 53 से बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. नेता प्रतिपक्ष का पद दिल्ली सरकार में आठवें मंत्री के तौर पर माना जाता है. नेता प्रतिपक्ष को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं जो एक कैबिनेट मंत्री को उपलब्ध कराई जाती हैं. बिधूड़ी के इस्तीफा देने के बाद अब बदरपुर विधानसभा रिक्त हो गई है.