हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिया रामलला की आरती में हिस्सा, बड़ा हादसा होने से टला

Ramlala Pran Pratistha program in Rohtak: सोमवार को रोहतक में रामलला की आरती के दौरान आतिशबाजी के लिए रखे गए पटाखों में आग लग गई. वक्त रहते ही आयोजकों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो सकता था. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे.

Ramlala Pran Pratistha program in Rohtak
Ramlala Pran Pratistha program in Rohtak

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 10:33 PM IST

रोहतक: राम मंदिर को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. हरियाणा में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को हर जिले में कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव देखा गया. सोमवार को रोहतक में रामलला की आरती के दौरान आतिशबाजी के लिए रखे गए पटाखों में आग लग गई. वक्त रहते ही आयोजकों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो सकता था.

बड़ी बात ये रही कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए थे. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने रोहतक में रामलला की आरती की. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रोहतक में 15000 दिए जलाए गए. इसके अलावा रामलला उत्सव के लिए रखे पटाखों में अचानक आग लग गई. जिसे लोगों ने वक्त रहे बुझा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

बताया जा रहा कि आतिशबाजी के चलते वहां रखे डीप फ्रिजर में आग लग गई थी. जिसे वक्त रहते ही वहां मौजूद लोगों ने बुझा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रामलला किसी एक पार्टी या समुदाय के नहीं, बल्कि वो असीम हैं और वो हम सबके हैं. इसलिए वो आरती में भाग लेने आए. उन्होंने कहा कि भगवान राम को वो मानते हैं और रोहतक में आयोजित हुए कार्यक्रम में वो बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रामलला पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और राम में हम सब की आस्था है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में भी मनाया गया जश्न, कहीं डीजे की धुन पर लगे नारे, तो कहीं भंडारे का आयोजन

ये भी पढ़ें- देशभर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह, फरीदाबाद में ऑटो चालक ने सवारियों को दी फ्री सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details