रोहतक: राम मंदिर को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. हरियाणा में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को हर जिले में कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव देखा गया. सोमवार को रोहतक में रामलला की आरती के दौरान आतिशबाजी के लिए रखे गए पटाखों में आग लग गई. वक्त रहते ही आयोजकों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो सकता था.
बड़ी बात ये रही कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए थे. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने रोहतक में रामलला की आरती की. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रोहतक में 15000 दिए जलाए गए. इसके अलावा रामलला उत्सव के लिए रखे पटाखों में अचानक आग लग गई. जिसे लोगों ने वक्त रहे बुझा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.