हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने राम मंदिर पर जताई प्रसन्नता हमीरपुर: आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूरा देश राममय हो गया है. इस अवसर पर हिमाचल में लोग श्री राम की भक्ति में लीन दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. यह सबके लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला जन्मभूमि पर बन भव्य राम मंदिर बन कर तैयार है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित अपने निवास स्थान पर राम पूजन और भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करवाया. जिसमें आस-पास के सभी लोग शामिल हुए और भगवान श्री राम का गुणगान किया. वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी संग शिमला के राम मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है जो हम सभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन सके हैं. दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने प्रदेशवासियों को भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
पूरे देश में जो आज माहौल बना हुआ है, उससे साफ झलकाता है कि भगवान श्रीराम इस देश के प्राण आधार हैं. प्रभु श्री राम लाला के भव्य राम मंदिर में विराजते ही उन असंख्य पुण्य आत्माओं की तपस्या बलिदान योगदान सफल हो गया जो दिव्य राम मंदिर का स्वप्न आंखों में लेकर कर्म पथ पर सम्पूर्ण समर्पित हो गए थे. आज सम्पूर्ण देशवासियों के रोम रोम पुलकित हो गया है. हम सभी इस दिव्य दिन का साक्षी बनाने के लिए दिल की गहराइयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. - प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री
ये सब के लिए सौभाग्य का अवसर है कि अपने जीवन में इस पल के साक्षी बने हैं. 500 सालों के लंबे समय का संघर्ष आज अपने लक्ष्य तक पहुंचा है. आज का दिन इसके लिए बलिदान देने वालों को याद करने का अवसर भी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह भव्य कार्यक्रम हुआ है. आज पूरा विश्व सनातन धर्म को जानने की कोशिश कर रहा है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सभी को बधाई. आज सभी लोग अपने-अपने घरों में और मंदिरों में दिए अवश्य जलाएं. - जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी लगेगी भगवान राम की मूर्ति, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान