झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह का रामगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़, 7 अपराधी गिरफ्तार, रांची से अपहृत दो लोगों को कराया मुक्त - POLICE BUSTED CRIMINAL GANG

रामगढ़ पुलिस ने अपहरण, फिरौती और जालसाजी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 7 अपराधियों को धर दबोचा है.

Ramgarh Police Rescued Two People
रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आपराधिक गिरोह से जुड़े आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 8:22 PM IST

रामगढ़ःरांची से अपहृत दो व्यक्तियों को रामगढ़ पुलिस ने कुजू ओपी स्थित दिगवार से सकुशल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में सात अपराधियों को जालसाजी कर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आडिशा के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खाण्डेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा निवासी सुजित कुमार पटनायक, बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी निवासी प्रशांत कुमार सोनू, बिहार के नवादा जिला अंतर्गत वारसलिगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव निवासी रजनीत कुमार, बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, बिहार के वैशाली जिला के हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव निवासी राजा कुमार, बिहार के सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के अतिमपुर गांव निवासी धीरज कुमार और बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के पोरबेड़वा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पु कुमार शामिल हैं.

जानकारी देते रामगढ़ एसपी अजय कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

9 लाख 46 हजार कैश बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपये कैश, नोट गिनने की दो मशीन, 10 मोबाइल फोन, 36 पैकेट नमक, दो सूप, एक डायरी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार भी जब्त की है.

रुपये दोगुना करने का लालच देकर फंसाते थे

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और और फिर उनकी गाढ़ी कमाई को डकार जाते थे. जो इनके चंगुल से निकलने का प्रयास करता था उसका अपहरण कर परिजनों से फिरौती वसूलते थे.

रांची से दो लोगों का अपहरण किया गया था

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधियों ने जालसाजी कर फिरौती मांगने के उद्देश्य से रांची के दो लोगों आशीष कुमार रजगड़िया और उनके भांजे अंकित कुमार का अपहरण कर कुजू ओपी स्थित दिगवार के एक घर में बंद कर रखा है.

पुलिस ने दिगवार में छापेमारी की

जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस की टीम जब छापेमारी करने दिगवार पहुंची तो एक एस्बेस्टस के घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस जवानों ने उस शख्स को खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि दो व्यक्तियों को अपहरण कर घर में छिपाकर रखा गया है. उनकी निशानदेही पर उक्त घर में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर अपहृत दोनों व्यक्तियों आशीष कुमार रजगड़िया और उनके भांजे अंकित कुमार दोनों को सकुशल बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने कांड में शामिल अन्य छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बरामद कैश (फोटो-ईटीवी भारत)

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची से दो लोगों के अपहरण की जानकारी मिली थी. जिसके बाद विशेष टीम बनाकर दिगवार में अलग-अलग छापेमारी दल ने छापेमारी की और इस छापामारी के क्रम में कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जालसाजी कर फिरौती के लिए अपहृत रांची के दोनों व्यक्तियों को उनके चंगुल से छुड़वाया गया.

अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

उन्होंने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह है जो लोगों को नोट दोगुना करने का झांसा देता था और जब लोग इसके झांसे में नहीं आते थे तो उन्हें किडनैप कर उनसे मोटी रकम वसूलत था. जो इनके झांसी में आ जाते थे उन्हें नोट के बदले नमक का बोरा पकड़ा देते थे. सभी अभियुक्त के क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी बिहार से ली जा रही है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ पुलिस ने रांची के युवक को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ाया, 7 गिरफ्तार - POLICE RESCUED A PERSON IN RAMGARH

10 लाख के लिए हुआ युवक का अपहरण, पुलिस की दबिश के सामने तीन घंटे में अपराधियों ने टेके घुटने, ऐसे हुई रिहाई - झारखंड न्यूज

कोडरमा में 6 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुआ अपहरणकर्ता, पहचान में जुटी पुलिस - कोडरमा में 6 साल के बच्चे का अपहरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details