रामगढ़ःरांची से अपहृत दो व्यक्तियों को रामगढ़ पुलिस ने कुजू ओपी स्थित दिगवार से सकुशल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में सात अपराधियों को जालसाजी कर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आडिशा के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खाण्डेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा निवासी सुजित कुमार पटनायक, बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी निवासी प्रशांत कुमार सोनू, बिहार के नवादा जिला अंतर्गत वारसलिगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव निवासी रजनीत कुमार, बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, बिहार के वैशाली जिला के हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव निवासी राजा कुमार, बिहार के सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के अतिमपुर गांव निवासी धीरज कुमार और बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के पोरबेड़वा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पु कुमार शामिल हैं.
9 लाख 46 हजार कैश बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपये कैश, नोट गिनने की दो मशीन, 10 मोबाइल फोन, 36 पैकेट नमक, दो सूप, एक डायरी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार भी जब्त की है.
रुपये दोगुना करने का लालच देकर फंसाते थे
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और और फिर उनकी गाढ़ी कमाई को डकार जाते थे. जो इनके चंगुल से निकलने का प्रयास करता था उसका अपहरण कर परिजनों से फिरौती वसूलते थे.
रांची से दो लोगों का अपहरण किया गया था
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधियों ने जालसाजी कर फिरौती मांगने के उद्देश्य से रांची के दो लोगों आशीष कुमार रजगड़िया और उनके भांजे अंकित कुमार का अपहरण कर कुजू ओपी स्थित दिगवार के एक घर में बंद कर रखा है.