राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अपना मत दिया है. इसके अलावा उन्होंने नक्सलियों के लिए सरकार की तरफ से लाए गए पुनर्वास नीति पर भी अपनी राय जाहिर की है.
रमन सिंह ने पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने सभी 11 सीटों पर क्लीन स्वीप का दावा किया है.
11 सीटों पर जीत का दावा: मीडिया से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडे अच्छे मतों से जीत रहे हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे. देश में 400 से अधिक सीटें बीजेपी जीत रही है. 4 जून को यह स्पष्ट हो जाएगा. पुनर्वास नीति के साथ नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जो नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं, उनको लेकर नीति बनाई गई है.