राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्तकोष फाउंडेशन की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में दर्ज - BLOOD DONATION QUIZ COMPETITION

रक्तकोष फाउंडेशन की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल हुए राज्य के 28 जिलों की 124 शिक्षण संस्थाओं के 25 हजार विद्यार्थी.

ETV BHARAT Jalore
रक्तकोष फाउंडेशन की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (ETV BHARAT Jalore)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 7:29 PM IST

जालोर :रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित 'रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024' यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में दर्ज हुई है. यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड के यूरोपियन यूनियन हेड डॉ. इवान गैसिना और इंटरनेशनल चेयरमैन (इंडिया) आलोक कुमार एस. ने रक्तकोष फाउंडेशन को प्रमाण पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तकोष फाउंडेशन ने 124 शिक्षण संस्थानों के 25 हजार विद्यार्थियों की भागीदारी से रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया. इसमें दृढ़ संकल्प और जुनून के साथ उत्कृष्टता का एक उच्च मानक स्थापित किया, जो रक्तदान के क्षेत्र में विद्यार्थियों में ज्ञान और जागरूकता का संचार करेगा.

रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का नाम यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर रक्तकोष फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि यह नवाचार सभी के सामूहिक समर्पित प्रयासों से ही सफल हुआ है. रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान के पुनीत कार्य के साथ ही ऐसे आयोजन भी सतत रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे. ताकि लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके.

इसे भी पढ़ें -रक्तदान करने में टॉप पर बना हुआ है कोटा, 80 फीसदी डोनेशन से आ रहा ब्लड...दृष्टि बाधित और दिव्यांग भी पीछे नहीं

प्रतियोगिता संयोजक व रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार और प्रतियोगिता सह संयोजक रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट ने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता राज्यभर में विद्यालय स्तर पर कक्षा दशवीं से 12वीं और कॉलेज स्तर पर आयोजित की गई थी. इसमें रक्तदान से संबंधित बहुविकल्पात्मक 25 प्रश्न पूछे गए थे, जिनका पूर्णांक 50 अंक और 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया था. किसी भी संस्था द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details