जालोर :रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित 'रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024' यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में दर्ज हुई है. यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड के यूरोपियन यूनियन हेड डॉ. इवान गैसिना और इंटरनेशनल चेयरमैन (इंडिया) आलोक कुमार एस. ने रक्तकोष फाउंडेशन को प्रमाण पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तकोष फाउंडेशन ने 124 शिक्षण संस्थानों के 25 हजार विद्यार्थियों की भागीदारी से रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया. इसमें दृढ़ संकल्प और जुनून के साथ उत्कृष्टता का एक उच्च मानक स्थापित किया, जो रक्तदान के क्षेत्र में विद्यार्थियों में ज्ञान और जागरूकता का संचार करेगा.
रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का नाम यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर रक्तकोष फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि यह नवाचार सभी के सामूहिक समर्पित प्रयासों से ही सफल हुआ है. रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान के पुनीत कार्य के साथ ही ऐसे आयोजन भी सतत रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे. ताकि लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके.