पटनाःसोमवार को 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है. बिहार के पटना में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गया है. पटना के मसौढ़ी में राखियों की दुकान पर बहनें खरीदारी करने के लिए पहुंच रही है. हर दुकानों में राखी खरीदने वालों के बीच उत्साह दिख रहा है. मसौढ़ी में चांदी की राखी की डिमांड काफी बढ़ गई है. आभूषण दुकानों में चांदी की राखी खरीदने वालों की होड़ मची है.
पटना में चांदी की राखी की डिमांडः मसौढ़ी के आभूषण दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 से 150 चांदी की राखी की बिक्री हो रही है. लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹800 तक चांदी की राखी की व्यवस्था की गई है. चांदी की राखी ब्रेसलेट के तौर पर बनाई गई है जिसमें तरह-तरह के डिजाइन की राखी बाजारों में बिक रही है.
"बाजारों में चांदी की राखी की डिमांड बढ़ी हुई है. हर कोई आकर चांदी की राखी खरीदना चाह रहा है. तकरीबन प्रत्येक दिन 100 से अधिक राखी बिक रही है. अभी और स्टॉक मंगवाया गया है. इसकी खूब बिक्री हो रही है. 150 से 800 रुपए तक की राखी बिक रही है."-गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक