छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमकेगी किस्मत ! - Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024 रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. ज्योतिष शास्त्र में रक्षाबंधन पर राखी बांधने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि भाइयों को किन-किन रंगों की राखी बांधना शुभ माना जाता है. आइए जानें राशि के अनुसार किस रंग की राखी भाइयों को बांधी जानी चाहिए. Raksha Bandhan Shubha Muhurat

RAKSHA BANDHAN 2024
रक्षाबंधन 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 2:20 PM IST

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधें राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : सावन महीने का अंतिम सोमवार और सावन का समापन 19 अगस्त को होगा. इसी 19 अगस्त सोमवार के दिन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इसलिए 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त : रक्षाबंधन पर इस साल भी सुबह से भद्रा का साया रहेगा. ऐसे में राखी बांधने का सही समय दोपहर 1:32 के बाद शुरू होगा. रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. ज्योतिष शास्त्र में रक्षाबंधन पर राखी बांधने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि भाइयों को किन-किन रंगों की राखी बांधना शुभ माना जाता है. आइए जानें राशि के अनुसार किस रंग की राखी भाइयों को बांधी जानी चाहिए.

रक्षाबंधन पर जातकों को इन रंग की राखी बांधनी चाहिए (ETV Bharat Chhattisgarh)

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार जातकों को इन रंग की राखी बांधनी चाहिए :

  • मेष राशि :मेष राशि का स्वामी मंगल है और मंगल का रंग लाल होता है. ऐसे में मेष राशि वाले भाई के लिए बहन उनकी कलाई पर लाल और ऑरेंज रंग की राखी बांध सकती हैं.
  • वृषभ राशि :वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र ग्रह चमकीला ग्रह होता है. इसलिए वृषभ राशि वाले भाई को बहन चमकीले कलर, आसमानी कलर या चांदी के कलर की राखी बांध सकती हैं.
  • मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले भाई को बहन हरे रंग की राखी बांध सकती है.
  • कर्क राशि :कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है. कर्क राशि वाले भाई को बहन पीले, रजत (चांदी) रंग की या फिर चांदी की राखी बांध सकती हैं.
  • सिंह राशि : सिंह राशि वाले भाई को बहन नारंगी या वायलेट (बैगनी) रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.
  • कन्या राशि : कन्या राशि वाले भाई को बहन हरा या हल्के लाल रंग की राखी बांध सकती हैं.
  • तुला राशि :तुला राशि वाले भाइयों को बहन नीला या चमकीला रंग की राखी बांध सकती हैं.
  • वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले भाई को बहन लाल और आरेंज कलर की राखी बांध सकती हैं.
  • धनु राशि : धनु राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांधकर इस पर्व को मना सकते हैं.
  • मकर और कुंभ राशि : मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनि है. इसलिए मकर और कुंभ राशि वाले भाइयों को बहन नीला, ग्रे या मल्टी कलर की राखी बांध सकतीं हैं.
  • मीन राशि : मीन राशि वाले भाइयों को बहन पीले रंग की राखी बांध सकती है.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

सूर्य देव राशि परिवर्तन से खोलने जा रहे हैं आपकी किस्मत का ताला, चेक करिए अपना राशिफल ! - Surya Rashi Parivartan
सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
छत्तीसगढ़ में कैलाश गुफा, साक्षात महादेव के होते हैं दर्शन, माना जाता है हिमालय का अंग - Sawan Somwar
Last Updated : Aug 18, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details