छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में राज्योत्सव की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां - RAJYOTSAV IN BEMETARA

बेमेतरा जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया.

Chhattisgarh State Festival
बेमेतरा में राज्योत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 2:09 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया. महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा के विधायक ईश्वर साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू भी मौजूद रहे.

राज्योत्सव में 16 विभाग ने लगाए विभागीय स्टॉल: कृषि विभाग ने अपनी स्टॉल में सुंदर और स्वच्छ गांव का परिदृश्य दिखाया. पीएचई विभाग ने बेमेतरा जिले को दी जा दी मीठा पानी की सौगात को दिखाया. जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास का मॉडल बनाया. जनसंपर्क विभाग ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. खाद्य विभाग ने जिले में खाद्य वितरण और भंडारण से जुड़ी जानकारियां दीं.

बेमेतरा में राज्योत्सव (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्योत्सव में कलाकारों ने बांधा समां:राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकरंग की छठा बिखेरी. स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान खींचा.

राज्योत्सव में हितग्राहियों को लाभान्वित किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ: राज्योत्सव में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ऐतिहासिक बेसिक मैदान में विभागीय स्टॉल के अलावा राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बगिया लगाई गई. सभी ने चौसेला, बड़ा भजिया, फरा, अरसा जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
मैथिली ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ और मिथिला में गहरा नाता, सफलता के लिए युवा पीढ़ी आलस्य छोड़कर मेहनत में जुटे
राज्योत्सव हर साल मनाते हैं लेकिन इसे मनाने का मतलब क्या है ?
महासमुंद में राज्योत्सव कार्यक्रम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details