हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, चंबा-पांगी नेशनल हाईवे बनाने की उठाई मांग - HARSH MAHAJAN MET PM MODI

दिल्ली में राजसभा सांसद हर्ष महाजन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चंबा-पांगी नेशनल हाईवे बनाने की मांग उठाई.

पीएम मोदी से मिले राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन
पीएम मोदी से मिले राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 3:07 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पीएम मोदी को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट की. इस मुलाकात के दौरान हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री मोदी से हिमाचल के मुद्दे पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने प्रदेश में चंबा से पांगी तक नेशनल हाईवे बनाने की मांग की.

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान हिमाचल के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खास कर हर्ष महाजन ने चंबा, तीसा, पांगी, किश्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नेशनल हाईवे बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. यह प्रस्ताव इन क्षेत्रों के लिए यातायात की सुविधा में सुधार करेगा और राज्य के समग्र विकास को गति प्रदान करेगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ष महाजन को इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

पीएम मोदी से मिले राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन (FILE)
पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचली टोपी पहनाते हुए राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन (FILE)

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान हर्ष महाजन को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में भी विकास की नई राह खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details