नाथद्वारा : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रविवार को पत्नी रे लाख श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा पहुंचे. यहां स्थानीय न्यू कोट्टजे में जिला कलेक्टर बालमुकुंद आसावा, अतिरिक्त कलेक्टर नरेश बुनकर, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, वृत निरीक्षक दिनेश सुखवाल ने उनकी अगवानी की. जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
राज्यपाल ने उदयपुर से निकलकर पहले एकलिंगनाथ के दर्शन किए. उसके बाद सीधे मंदिर पहुंच प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए, जहां मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना, रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया.
हिमाचल के राज्यपाल (ETV Bharat Nathdwara) पढ़ें :सिक्किम के राज्यपाल पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के शयन झांकी के किए दर्शन - SIKKIM GOVERNOR IN RAJSAMAND
राज्यपाल ने कहा कि प्रभु के दर्शन कर आनंद आया और भगवान से यही प्रार्थना है कि देश को सर्वोच्च शिखर प्राप्त हो. भारत विश्व गुरु की तरफ बढ़ता रहे, यही अभिलाशा है और हिमाचल के लिए यही प्रार्थना है कि वहां अब कभी आपदा ना आए और सभी सुखी और समृद्ध रहें. इस दौरान मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी राजेश जोशी उनके साथ मौजूद रहे.
दर्शनों के बाद राज्यपाल सीधे उदयपुर के लिए रवाना हो गए. राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई थीं और सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए गए थे.