बांसवाड़ा :बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सांसद और उनका स्टाफ बाल-बाल बचे. यह हादसा मध्यप्रदेश के रतलाम जिला के कुंडा ग्राम में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ. गनीमत इस बात की रही कि हादसे में सांसद और उनके स्टाफ को कोई चोट नहीं आई. बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने हादसे की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उनकी रतलात एसपी से बात हुई है.
सांसद रोत की भारत आदिवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने बताया कि सांसद की कार का रतलाम में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास एक्सीडेंट हुआ था. सांसद अपने स्टाफ के साथ रतलाम जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. फिलहाल सांसद और उनका स्टाफ सुरक्षित हैं. साथ ही उन्हें जिस कार्यक्रम में जाना था, वहां पहुंच गए हैं. ऐसे में अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.