ऑटो से टकराया मोहन यादव का काफिला, कॉनवाय रोककर सीएम ने घायलों को भेजा अस्पताल - Mohan Yadav Convoy Auto collides
भोपाल से शाजापुर जा रहे सीएम मोहन यादव के काफिले से एक ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को मामुली चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.
सीएम के काफिले में स्पेयर वाहन से टकराया ऑटो (ETV Bharat)
राजगढ़:भोपाल से शाजापुर बाय रोड जा रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले से राजगढ़ में एक ऑटो टकरा गया. इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने तुरंत काफिला रुकवाकर घायलों से उनके हालत के बारे में जानकारी ली. तीनों को मामुली चोटें आई हैं. काफिले के साथ चल रहे राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा और कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी ने घायलों को तुरंत सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया. सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
राजगढ़ में सीएम के काफिले से टकराया ऑटो (ETV Bharat)
स्पेयर वाहन से टकराया ऑटो
भारी बारिश होने के कारण मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के बजाय बाय रोड ही शाजापुर के लिए निकले थे. काफिले के पीछे स्पेयर वाहन चल रहे थे. काफिला राजगढ़ के सारंगपुर में नेशनल हाइवे पर पहुंचा था, तभी पास में स्थित एक होटल के सामने साइड में जाने की कोशिश करने के दौरान एक ऑटो स्पेयर वाहन से टकरा गया. ऑटो में चालक, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे बैठे थे. हादसे में महिला और उसके एक बच्चे को मामूली खरोच आई है. दूसरे बच्चे की कमर और पैर में चोटे आई है.
सीएम ने जाना हालचाल
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मोहन यादव ने काफिला रोकवाकर घायलों का हाल चाल जाना. काफिले का साथ चल रहे राजगढ़ के प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी और एसपी आदित्य मिश्रा ने तुरंत घायलों को सारंगपुर के सिविल अस्पताल लेकर गए. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि एक्स रे करवाया गया है. सभी को मामूली चोटें आई है. घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है. बताया जा रहा है की घटनाक्रम के बाद राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों को उचित उपचार और शासकीय मदद का भी भरोसा दिलाया. साथ ही यह भी बताया जा रहा है की 50 हजार की सहायता राशि और ऑटो की मरम्मत का भी आश्वासन दिया है.
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्राने बताया कि, 'सीएम के काफिले के साथ चल रहे स्पेयर वाहन से ऑटो की मामूली टक्कर हुई है. जिसमें 14 साल के एक बच्चे को मामलू चोट आई है. सारे टेस्ट करा लिए गए हैं, किसी को गंभीर चोट नहीं है. परिवार के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घायल के उपचार के साथ साथ प्रशासन ऑटो मरम्मत में भी पूरी मदद करेगा.'राजगढ़ के प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी ने कहा कि,'काफिले के साथ चल रहे स्पेयर से ऑटो टकराया है. इसमें एक ही परिवार के लोग घायल हुए है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामुली चोट है, कोई गंभीर नहीं है. सभी स्वस्थ हैं.'