मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीसीटीवी सब्जी वाला, आलू हो या बैगन, भिंडी या गोभी, फुटपाथ पर सबकी सुपर सिक्योरिटी - Rajgarh CCTV Footpath Sabjiwala

राजगढ़ में एक सब्जी वाले ने अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाया हुआ है. खिलचीपुर नाके पर फल-सब्जी की अस्थाई दुकान लगाने वाले युवक ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया है. वह कैमरे को अपने मोबाइल से ही ऑपरेट करता है. दुकानदार की यह पहल आस-पास में चर्चा का विषय बनी रहती है. लोग सुरक्षा के प्रति दुकानदार की मुस्तैदी देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

RAJGARH VEGETABLE SHOP CCTV CAMERA
राजगढ़ का दुकानदार सीसीटीवी से करता है निगरानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 6:37 PM IST

राजगढ़:टेक्नोलॉजी के इस दौर में एक चीज आपने बहुत देखी होगी, वो है सीसीटीवी कैमरा. आपने घर, बड़ी दुकान, होटल, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, कारखाना जैसी तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा देखा होगा, लेकिन अगर हम आपको बताएं की एक सब्जी और फल की अस्थाई दुकान पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है, तो शायद आपको थोड़ा अलग और आश्चर्यजनक लगे, लेकिन राजगढ़ के एक सब्जी वाले ने अपनी अस्थाई दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है. दुकानदार का कहना है कि यह सुरक्षा के लिए उसने किया है.

सब्जी की दुकान में लगाया सीसीटीवी कैमरा

शंकर पुष्पद खिलचीपुर नाके पर स्थित फुटपाथ पर सब्जी की अस्थाई दुकान लगाते हैं. शंकर ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाया हुआ है. वे जब सुबह दुकान लगाने आते हैं तो, एक पोल में कैमरा फिट कर देते हैं और जब रात में दुकान बंद करके जाने लगते हैं तो कैमरा निकालकर ले जाते हैं. इसके लिए उन्होंने बगल से लाइट का कनेक्शन भी लिया हुआ है. कुछ दिनों पहले उनकी दुकान के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसका फुटेज मीडिया और सोशल मीडिया में खूब शेयर किया गया था.

सब्जी वाले ने दुकान में लगाया सीसीटीवी कैमरा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:

यूपी एमपी सिग्नेचर ब्रिज से वर्ली सी लिंक का नजारा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चमकेगी चंबल नदी

शिवराज सिंह चौहान का चावल पर चकाचक फैसला, पहरा हटते ही विदेशों में मची लूट

सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला

ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए शंकर पुष्पद ने बताया कि, मैं लगभग 25 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहा हूं. इससे पहले दुकान बाजार के अन्दर थी, लेकिन अब बाहर नाके पर दुकान चला रहा हूं. मैं अकेले दुकान संभालता हूं. दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है, क्योंकि कई ग्राहक आते हैं, जिनसे बहस हो जाती है. कई बार मैं दुकान छोड़कर आस-पास चला जाता हूं. गल्ले में पैसा भी रहता है. इसको अपने फोन से कनेक्ट किया हूं. शाम को दुकान बंद करते समय कैमरा निकालकर ले जाते हूं और सुबह दुकान शुरू करते समय लगा देता हूं.

Last Updated : Sep 30, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details