सिरमौर: कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर नाहन में भाजपा जिला सिरमौर ने आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी मौजूद रही. जन आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिंदल ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा विगत दो वर्षों में पूरी तरह त्रस्त हो चुका है.
राजीव बिंदल ने कहा, "प्रियंका गांधी की वाणी, कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार देने के वादे को युवाओं ने सात वचन मानकर सरकार की चाबी सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथ में थमा दी, उन्होंने आते ही बयान दिया कि कांग्रेस ने कभी सरकारी नौकरी की बात नहीं की. अब उसी बात को उनके बड़े-छोटे सभी नेता बोलते चले आ रहे हैं. युवा दो वर्ष लाइब्रेरी में बैठ-बैठ कर और खर्च कर करके थक गए हैं. लेकिन वैकेंसी निकलती ही नहीं, दो सालों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई. इसके विपरीत 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया".
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ धोखे, अन्याय और अत्याचार करने का जश्न मना रही है. सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने रोना और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि प्रदेश का खजाना खाली है. प्रदेश पर कर्ज बेहिसाब है और बहनों का 1500 रुपये नहीं दिए जा सकते. वहीं, 2024 का चुनाव आते-आते झूठ में पीएचडी कर डाली और कहा हमने बहनों को 1500 दे दिए. 28 लाख बहनों को 18 हजार रुपये पहली कैबिनेट से मिलना था. 2 साल बाद 28000 को देकर छाती ठोक रहे हैं कि कांग्रेस ने गारंटी पूरी कर दी.
नाहन में भाजपा ने सुक्खू सरकार के खिलाफ की रैली (ETV Bharat) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का एक गुट जश्न की तैयारी में करोड़ों रुपये खर्च करने जा रहा है. दूसरा गुट अंदर खाने जम कर विरोध कर रहा है. कांग्रेस में ज्वाला धधक रही है. क्योंकि आम जनता त्रस्त है. वहीं, कांग्रेसी भी त्रस्त है, क्योंकि प्रदेश की जनता उनसे सवाल पूछती है कि बिजली के दाम क्यों बढ़ाए ? डीजल के दाम क्यों बढ़ाए ? चावल, आटा, खाने के तेल के दाम डिपुओं में क्यों बढ़ाए ? स्टाम्प ड्यूटी क्यों बढ़ाई ? पीने के पानी पर टैक्स क्यों लगाया? प्रदेश के लोगों की जेब पर डाका डालकर गरीब को और गरीब बना कर व्यवस्था परिवर्तन का ढोल पीट रहे हैं. अब तो प्रदेश की बेशकीमती संपत्ति नीलामी के कगार पर पहुंचा दी है. सुक्खू सरकार इसलिए प्रदेश की बर्बादी का जश्न मना रही है.
ये भी पढ़ें:"सुक्खू सरकार किस बात का मना रही जश्न, आज पूरे देश में हिमाचल की स्थिति हास्यपद बन गई है"