बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में राज्यसभा उम्मीदवारों से अमीर हैं उनकी पत्नियां, करोड़पति हैं ज्यादातर कैंडिडेट - Sanjay Jha

राज्यसभा के लिए 14 फरवरी को संजय झा, भीम सिंह, धर्म धर्मशिला गुप्ता और अखिलेश सिंह ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. चारों उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन में अपनी संपत्ति की जानकारी भी दी है. हलफनामें के मुताबिक राज्यसभा उम्मीदवारों की पत्नियां ज्यादा अमीर हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 6:05 PM IST

पटना : बिहार में राज्यसभा चुनाव की 6 सीटों के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. आखिरी दिन आरजेडी की ओर से मनोज झा और संजय यादव ने नाामंकन दाखिल किया. हालांकि इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों ने जो पर्चा दाखिल किया उसके मुताबिक उनकी संपत्ति का विवरण भी दिया गया है. हलफनामे के मुताबिक उम्मीदवारों की पत्नियां उनसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं.

जिसमें संजय झा से ज्यादा धनवान हैं उनकी पत्नी : जेडीयू की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार संजय झा बेशक करोड़पति हैं, लेकिन उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है. संजय झा ने अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके पास एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 80 लाख रुपये की चल संपत्ति है. हालांकि अचल संपत्ति के मामले में संजय झा अपनी पत्नी पर भारी हैं. संजय झा के पास 4 करोड़ 37 लाख रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 63 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी है. कुल मिलाकर पति और पत्नी दोनों के नाम करीब 15 करोड़ 80 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

ईटीवी भारत GFX.

अखिलेश प्रसाद सिंह की पत्नी भी अमीर: कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अखिलेश प्रसाद सिंह भी संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी से पीछे हैं. अखिलेश सिंह ने अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनके पास कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी 6 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. कैश के मामले में भी अखिलेश प्रसाद सिंह अपनी पत्नी से पीछे हैं. उनके पास 90 हज़ार 630 रुपये कैश हैं जबकि उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये हैं. हाँ, अखिलेश सिंह के पास 20 लाख रुपये की कीमत की सेकेंड हैंड बीएमडब्ल्यू कार और 495 ग्राम सोने के साथ 5 किलो चांदी भी है.

ईटीवी भारत GFX.

भीम सिंह की पत्नी भी लाखों की मालकिन : बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार भीम सिंह ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी दी है,जिसके मुताबिक उनके नाम पटना में 3 फ्लैट हैं, जिनमें नागेश्वर कॉलोनी में दो फ्लैट और मैनपुरा में एक फ्लेट है. इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम भी नागेश्वर कॉलोनी में एक फ्लैट है. आज की तारीख में इन सभी फ्लैट का बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपये से अधिक का है. कैश की बात करें तो भीम सिंह के पास 58 हजार रुपये कैश हैं. उनके नाम बैंक में 44 लाख रुपये भी जमा हैं, वहीं उनकी पत्नी के नाम पर बैंक में 48 लाख रुपये जमा हैं.

ईटीवी भारत GFX.

हथियारों के शौकीन हैं बीजेपी के उम्मीदवार : भीम सिंह के अनुसार उन्होंने म्युचुअल फंड में भी 3 लाख का निवेश कर रखा है साथ ही 13 लाख रुपये का कर्ज भी ले रखा है. इसके अलावा उनके पास एक सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो कार के साथ-साथ 240 ग्राम सोना और 450 ग्राम चांदी है जबकि उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम सोना है. भीम सिंह के पास गया में खेती योग्य जमीन भी है. भीम सिंह हथियार रखने के भी शौकीन हैं. उनके पास एक राइफल और रिवॉल्वर भी है.

ईटीवी भारत GFX.

बीजेपी की धर्मशीला गुप्ता के पास लाखों की संपत्ति: बीजेपी की ओर राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाई गयीं धर्मशीला गुप्ता ने भी अपनी संपत्ति का विवरण पेश किया है, जिसके मुताबिक उनके पास 42 लाख 80 हजार रुपए की अचल संपत्ति है. जबकि उनके पति के पास 34 लाख 73 हजार की अचल संपत्ति है. धर्मशीला गुप्ता के पास एलआईसी की एक पॉलिसी भी है. इसके अलावा उनके पास करीब 1 लाख 40 हजार रुपये के गहने हैं, उनके पति के पास भी 70 हजार रुपये के गहने हैं. इधर राज्यसभा के लिए आरजेडी की ओर से मनोज झा और संजय यादव ने भी अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिये. इनकी संपत्ति का ब्योरा भी जल्द ही सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details