जयपुर : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश और बूंदाबांदी चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कोटा, बारां और झालावाड़ में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि 11 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और जालोर जिले में एक से तीन इंच तक पानी बरसा है. जबकि जैसलमेर के सम में 24 एमएम बारिश होने के बाद रेगिस्तान में पानी का झरना बहने का एहसास हुआ. बाड़मेर में 47 एमएम, गुढ़ामालानी में 44 एमएम, धोरीमन्ना में 39 एमएम, भीनमाल (जालोर) में 28 एमएम, आमेट (राजसमंद) में 20 एमएम, माउंट आबू (सिरोही) में 26 एमएम, पिंडवाड़ा में 20 एमएम, झाड़ोल (उदयपुर) में 39 एमएम, बड़गांव (उदयपुर) में 34 एमएम, सलूम्बर में 31 एमएम बारिश हुई है. इसके साथ ही बारां, भीलवाड़ा, भरतपुर, डूंगरपुर, चितौड़गढ़, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली और प्रतापगढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है.